Pakistan: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बोले- भारत चांद पर पहुंच गया, हम जमीन पर…

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर भारत की प्रशंसा की है। भारत के चंद्रयान-3 की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा पड़ोसी देश भारत चांद पर पहुंच गया और हमारा देश अभी भी जमीन पर ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा। शरीफ ने आगे कहा कि इस पतन के जिम्मेदार हम खुद है, वरना ये देश एक अलग मुकाम पर पहुंच गया होता।

नवाज शरीफ ने भारत के लिए क्या कहा? 

Pakistan: आपको बता दे कि नवाज शरीफ का ये बयान उनके उस बयान के बाद आया जब उन्होंने 19 दिसंबर को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्तान की खराब अर्थव्यवस्था में ना तो भारत जिम्मेदार है और ना अमेरिका, बल्कि हम खुद इसके जिम्मेदार है, हमने अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारी है।

उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार और सेना का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि 2018 के चुनाव में धोखे से इस देश पर सरकार थोप दी थी। जिससे लोगों को परेशानी हुई और देश की अर्थव्यवस्था गिर गई। जब भारत ने दक्षिण पोल पर चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था, उस वक्त नवाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भीख मांगने के लिए देश-देश घूम रहे है तो वहीं भारत चांद पर पहुंच गया है और G-20 की मेजबानी कर रहा था। भारत ने जो उपलब्धियां हासिल की है वो पाकिस्तान क्यों नहीं कर सका? इसका जिम्मेदार कौन है?

अब सवाल ये उठता है कि जब शरीफ पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे थे तब उन्होंने भारत की कभी प्रशंसा नहीं की, देश में कुछ भी होता था तो उंगलिया हमेशा भारत पर आती थी और अब अचानक ऐसा क्या हुआ जो शरीफ भारत की तारीफ में पुल बांध रहे है। 2024 में पाकिस्तान में चुनाव होने वाले है और नवाज शरीफ चौथी बार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है।

कहां से नवाज शरीफ लड़ेंगे चुनाव?

Pakistan: नवाज शरीफ पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा के मनसेहरा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उनके दामाद कैप्टन (रिटायर) मुहम्मद सफदर ने ये बात बताई। मनसेहरा के रहने वाले और शरीफ की बेटी मरियम नवाज के पति सफदर ने मीडिया को बताया कि 73 वर्षीय नवाज नेशनल असेंबली के ‘एनए 15 मनसेहरा-तोरघर निर्वाचन क्षेत्र’ से गुरुवार को नामांकन पत्र जमा करेंगे।

मनसेहरा हजारा संभाग का हिस्सा है जिसे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का गढ़ माना जाता है। माना जा रहा है कि शरीफ मनसेहरा के अलावा लाहौर से भी चुनाव लड़ेंगे। पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान होगा।

ये भी पढ़ें..

DMK minister found guilty: भ्रष्टाचार मामले में पोनमुडी दोषी करार, तीन साल की सजा, 50 लाख का जुर्माना
Pakistan: देश की खराब अर्थव्यवस्था को देखकर भारत के लिए क्या बोले नवाज शरीफ?

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।