Quad Summit 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन गणतंत्र दिवस पर नहीं आयेंगे भारत, क्वाड की अहम बैठक भी स्थगित

Quad Summit 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत नहीं आ रहे। उन्हें भारत सरकार की ओर से इसका आमंत्रण मिला था, लेकिन अब अब तक जो बाइडेन के आने के प्लान की जानकारी नहीं मिली है। पूरी बात की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह बात कही है। जी-20 समिट के दौरान ही पीएम नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को द्विपक्षीय वार्ता में 26 जनवरी को भारत आने का न्योता दिया था।

Quad Summit 2024: 26 जनवरी के आसपास ही भारत में क्वाड समिट का आयोजन भी होना है। सूत्रों का कहना है कि अब क्वाड समिट का आयोजन 2024 में ही बाद में होगा। फिलहाल भारत की ओर से क्वाड समिट के लिए नई तारीखों पर विचार चल रहा है। पहले तय की गई तारीख पर क्वाड पार्टनर्स के बीच सहमति नहीं बन पा रही थी।

क्वाड शिखर सम्मेलन 2024 के अंत में होने का प्रस्ताव

Quad Summit 2024: वहीं दूसरी ओर सूत्रों की माने तो भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन 2024 के अंत में आयोजित होने का प्रस्ताव है। बता दें पहले यह शिखर सम्मेलन जनवरी माह में होने की संभावना थी। भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन 2024 के अंत में आयोजित होने का प्रस्ताव हैं। सूत्रों ने कहा, हम संशोधित तारीखों पर निर्णय लेने पर विचार कर रहे हैं। क्योंकि वर्तमान में विचाराधीन तारीखें सभी क्वाड भागीदारों के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई में जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर घोषणा की थी कि भारत अगले क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। बता दें क्वाड में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान देश शामिल हैं। जिसका उद्देश्य स्वतंत्र, खुला और समृद्ध इंडो-पैसेफिक क्षेत्र सुनिश्चित करना और उसका समर्थन करना है।

क्या है क्वाड?

Quad Summit 2024: क्वाड समूह एक अनौपचारिक रणनीतिक मंच है, जिसमें भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं, यह दुनिया में वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति के कारण आजकल अक्सर समाचारों में देखा जाने वाला समूह है, हाल ही में विशेषज्ञों ने दक्षिण कोरिया को क्वाड समूह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने का सुझाव दिया है।इसका कोई स्थायी मुख्यालय नहीं है

Quad Summit 2024: इसकी स्थापना:–

क्वाड 2017 में अस्तित्व में आया, लेकिन इसकी शुरुआत 2004 में हिंद महासागर में आई भूकंप और सुनामी के समय हुई।

उद्देश्य:– इसका उद्देश्य “मुक्त, स्पष्ट और समृद्ध” इंडो-पैसिफिक क्षेत्र सुनिश्चित करना तथा उसका समर्थन करना है।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Rajasthan New CM: राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा और दो डिप्टी सीएम की जीवनी, कब और कैसे की राजनीतिक शुरुआत?
Kerala: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर SFI कार्यकर्ताओं ने किया जानलेवा हमला, दिखाए काले झंडे

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।