AIUDF: अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने पीएम पर साधा निशाना, कहा”मोदी का असली नारा सबका साथ, सबका सत्यानाश”

AIUDF

AIUDF: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।  उन्होंने कहा है किमोदी का असली नारा सबका साथ, सबका सत्यानाश है।” 

सांसद बदरुद्दीन अजमल: मोदी की चाहत है कि भाजपा को मिले मुसलमानों का वोट

वो यहीं नहीं रूके उन्होंने एबीपी न्यूज को इंटरव्यू के देने के दौरान कहा कियोगी आदित्यनाथ और हिमंता बिस्वा सरमा ही मोदी के असली दुश्मन हैं। लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने पीएम मोदी की चाहत बताते हुए सबको चौका दिया। सासंद ने कहा कि खुद मोदी चाहते है कि बीजेपी को मुसलमानों का वोट मिले, लेकिन ये उसके (योगी और हिमंता) खिलाफ काम करते हैं।

AIUDF: बदरुद्दीन अजमल- मुसलमानों पर धर्म के आधार पर किया जा रहा अत्याचार

बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि “हिमंता बिस्वा सरमा ने असम में मुस्लिमों को सताने का काम किया है। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंता पर तंज कसते हुए कहा कि “रात में 2 बजे सपने आते हैं कि बहुत दिनों से मुसलमानों को सताया नहीं है, इसलिए वो कुछ न कुछ करते रहते हैं।”  अजमल ने आगे कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि मुसलमान पढ़ाई करें और शिक्षित हों। मुसलमानों पर धर्म के आधार पर अत्याचार किया जा रहा है।

AIUDF: उन्होंने आगे कहा कि असम में बाल विवाह को लेकर बीते दिनों हिमंता सरकार ने हजारों गिरफ्तारियां की… हालांकि, उन्होंने बाल विवाह के मामले में हिमंता सरकार का समर्थन किया है लेकिन, सीएम पर निशाना साधने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि  सिर्फ कम उम्र की लड़कियों की शादी के मामले में हजारों मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया, हिंदुओं को क्यों  नहीं?”  प्रदेश में इतना सब होने के बावजूद वो लोगों से अपील करते है कि माँ-बाप अपनी नाबालिग लड़कियों की शादी न करें।

 अजमल: “CAA-NRC का मरते दम तक करेंगे विरोध”

AIUDF के अध्यक्ष अजमल ने  यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC), एनआरसी और सीएए पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हम लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड के खिलाफ हैं और एनआरसीसीएए (NRC-CAA) का मरते दम तक विरोध करते है और करेंगे। बदरुद्दीन अजमल से जब पत्रकार ने  ‘सर तन से जुदानारे को लेकर सवाल किया तो अजमल ने इस पर आपत्ति भी जताई।  उन्होंने कहा कि हम इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं।

अजमल: मोदी को चुनाव 2024 में हराना ही है मकसद

बदरुद्दीन अजमल ने 2024 के लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मोदी और बीजेपी को गद्दी से उतारना है तो सभी विपक्षी दलों को एक होना ही होगा। आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक इंटरव्यू में ये बात कही थी।  अगर मोदी को हराना है तो सभी विपक्षी दलों को एक होना होगा जिससे लोगों को विकल्प दिया जा सके।

ये भी पढें…

UP Budget 2023: वित्त मंत्री ने सदन में बजट किया पेश, कहा-“यूपी की खुशहाली का है बजट”
Population Control: AIUDF अध्यक्ष मौलाना बदरूद्दीन अजमल ने जनसंख्या वृद्धि पर दिया विवादित बयान, कहा-“40 साल के बाद बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है”…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।