Delhi Mayor Election: शैली ओबराॅय होंगी दिल्ली की मेयर, वहीं डिप्टी सीएम सिसोदिया का तंज-“गुंडे हार गये, जनता जीत गयी…”

Delhi Mayor Election

Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर एमसीडी चुनाव कुछ दिनों से भाजपा और आप के बीच राजनितिक का अखाड़ा बना हुआ था। भाचा और आफ दोनों ही किसी भी तरीके से दिल्ली मेयर का चुनाव जीतना चाहती थी। भाजपा और आप ने मेयर चुनाव को नाक की लड़ाई बना लिया था। पहले जब भी मेयर के चुनाव के लिए दोनों पार्टी के सदन में आए तो जमकर आपस में गाली-गलोच की थी बाद में आप सुप्रीम कोर्ट चली गई थी।

Delhi Mayor Election: शैली ओबरॉय को मिले 150 वोट

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आखिरकार आज दिल्ली को मेयर मिल ही गया। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने मेयर पद का चुनाव जीत लिया।  शैली ओबरॉय अपनी निकट की प्रतिद्वंदी रेखा गु्प्ता को हरा दिया। शैला को चुनाव में  150 वोट मिले हैं और वहीं रेखा गुप्ता को 116 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।

डिप्टी सीएम : “गुंडे हार गये, जनता जीत गयी…” 

शैली ओबरॅाय के मेयर चुनाव जीतने के बाद भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्विट किया। उन्होंने लिखा कि “गुंडे हार गये, जनता जीत गयी…”   डिप्टी सीएम ने दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार कहा… AAP की पहली मेयर शैली ओबरॉय को भी बहुत बहुत बधाई…

वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “आज की जीत जनता की जीत है। ये कहा जा सकता है कि गुंडे हार गए और जनता जीत गई। ईमानदारी, सच्चाई और शराफत की जीत हुई है।”

गौरतलब है कि पिछले साल 4 दिसबंर 2022 को दिल्ली एमसीडी की 250 सीटों पर मतदान हुए थे और केजरीवाल की आप पार्टी को 134 वहीं भारतीय जनता पार्टी को 104 सीटों पर विजया प्राप्त हुई थी। मेयर चुनाव के लिए इससे पहले भी 6 जनवरी , 24 जनवरी और 6 फरवरी को बैठकें हुई थीं। भाजपा और आप में मेयर पद को लेकर विवाद था जिसकी वजह से दिल्ली को मेयर नहीं मिल सका था।

Delhi Mayor Election: आपको बता दें कि शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं। शैली ओबेरॉय महज 39 साल की है और   पेशे से प्रोफेसर हैं।  शैली ओबेरॉय ने पीएचडी तक की पढ़ाई की हैं और वहीं पहली बार पार्षद चुनी गई हैं। शैली ओबेरॉय ने दिल्ली MCD चुनावों में  मात्र 269 वोटों से ही जीत सकी थीं। उन्होंने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था।

जानकार मान कर चल रहे है अब आप का डिप्टी मेयर पर जीतना भी लगभग पक्का है। डिप्टी मेयर पद के लिए AAP से आले मोहम्मद इकबाल और BJP से कमल बागड़ी उम्मीदवार है। 

ये भी पढे़ं…

AIUDF: अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने पीएम पर साधा निशाना, कहा”मोदी का असली नारा सबका साथ, सबका सत्यानाश”
Delhi News: 76 दिन बाद आज मिलेगा दिल्ली को नया मेयर, अब तक 3 बार टल चुका है चुनाव

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।