Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले बहुत कम समय में हम देश से नक्सलवाद उखाड़ फेंकेंगे, मुठभेड़ पर बदला पूर्व सीएम का स्‍वर पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Amit Shah: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया एनकाउंटर में 29 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इस संबंध में बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी है। उन्होंने माओवादियों के डेड बॉडी रिकवरी के नजरिए से इस मुठभेड़ को छत्तीसगढ़ के एंटी नक्सल ऑपरेशन में सबसे बड़ा बताया है। उन्होंने माओवादियों के खिलाफ मिली बढ़त को बनाए रखने की बात कही है।

 

कांकेर मुठभेड़ पर क्या बोले ग्रह मंत्री अमित शाह?

Amit Shah: कांकेर मुठभेड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”कल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ भाजपा सरकार ने लगातार अभियान चलाया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद उस अभियान में और गति आई है। 2014 से हमने कैंप लगाना शुरू किया। 2019 के बाद कम से कम 250 कैंप लगाए गए हैं…छत्तीसगढ़ में तीन महीने के अंदर 80 नक्सली मारे गए हैं, 125 से ज्यादा गिरफ्तार किए गए हैं और 150 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे भी जारी रहेगा। बहुत कम समय के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे।”

 

तलाशी के दौरान मिला भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद

Amit Shah: छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ शुरू होने के बाद इलाके की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

क्या बोले IG बस्तर पी सुंदरराज ?

Amit Shah: कांकेर नक्सली मुठभेड़ पर IG बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, “कल 16 अप्रैल को जिला कांकेर के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अभियान के दौरान फायरिंग हुई। बाद में सर्च के दौरान अब तक 29 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से 15 महिलाएं हैं। उनके शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है।”

पूर्व सीएम ने लगाया बीजेपी पर फर्जी करने का एनकाउंटर का आरोप

Amit Shah: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कांकेर में नक्‍सली घटना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि उन्‍होंने मुठभेड़ को फर्जी बताया है। बघेल ने कहा है कि बीजेपी शासन में नक्‍सलियों का फर्जी एनकाउंटर होता है। बघेल ने कहा कि राज्‍य में 4 महीने पहले बीजेपी की सरकार बनी है तब से ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बघेल ने कहा क‍ि बस्‍तर में पुलिस भोले-भाले आदिवासियां को डराती है। बघेल ने कहा कि यहां कवर्धा में भी पुलिस वाले आदिवासियों को डरा रहे हैं उन्‍हें गिरफ्तार कर लेने की धम‍की दे रहे हैं।

ड्यूटी सीएम ने पूर्व सीएम को दिया करारा जवाब

Amit Shah: छत्तीसगढ़ के डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर जवाबी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भूपेश बघेल जी कांकेर के एनकाउंटर को फर्जी बता रहे मैं चैलेंज करता हूं आप साबित करके दिखाइए और नहीं साबित कर सकते तो CRPF, BSF, DRG के जवानों से माफी मांगिए, बस्तर फाइटर्स से और नहीं तो जनता आपको माफ नहीं करेगी। शर्मा ने कहा कि हर विषय में राजनीति ठीक नहीं।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

CM Yogi Adityanath: CM योगी ने कन्याओं का पांव पखार किया कन्या पूजन, सूबे के वासियों दी शुभकामनाएं
IPL 2024: नरेन के शतक पर भारी पड़े बटलर, राजस्थान ने कोलकाता को दो विकेट से हराया

By Poline Barnard