Ashes Series: अपनी ही साजिश के शिकार हुआ ये खिलाड़ी, अपने ही नियम कानून भूल गए अंग्रेज

series

Ashes Series: लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के तरीके पर काफी बात हो रही है। इस मामले में क्रिकेट जगत दो हिस्सों में बंटा हुआ है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया टेस्ट मैच एक्शन से भरपूर रहा। 5वें दिन ‘क्रिकेट के मक्का’ पर फैंस को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने जॉनी बेयरस्टो को अजीबो-गरीब तरीके से रन आउट किया। जिसके बाद इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया।

शिकारी खुद हो गया शिकार

Ashes Series: लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन जॉनी बेयरस्टो 10 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की आखिरी गेंद को विकेट के पीछे जाने दिया और उसके बाद बिना क्रीज पर बल्ला रखे और विकेटकीपर से अनुमति लेकर दूसरे छोर पर खड़े बेन स्टोक्स से बातचीत करने चले गए। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और गेंद को स्टंप पर दे मारा। इसके बाद रनआउट की अपील हुई और अंपायर ने बेयरस्टो को आउट दे दिया।

हालांकि, टीम का स्कोर जिस समय 301 रन था, वह सातवें विकेट के रूप में पविलियन लौटे। पुछल्ले बल्लेबाजों ने संघर्ष किया, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया को 43 रन की जीत से रोक नहीं सके। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। इस हार के लिए इंग्लिश टीम और फैंस जॉनी बेयरस्टो के रन आउट को मान रहीं है। इसे लेकर काफी विवाद भी हो रहा है और इंग्लिश खेमे का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की जगह अगर वे होते तो जीत के लिए ऐसा नहीं करते। लोग इसे खेल भावना के खिलाफ बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि बेयरस्टो को आउट दिया जाना कितना सही है और कितना गलत।

अपने ही नियम कानून भूल गए अंग्रेज?

Ashes Series: ऐसे लग रहा है कि अंग्रेज अपने ही मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की ओर से बनाए नियमों को ताक पर रख दिया है। नियम के अनुसार आउट दिए जाने को लेकर इतना बवाल ठीक नहीं है। खासकर जिस तरह से MCC के मेंबर्स ने लॉन्ग रूम में गंद व्यवहार किया वह कहीं से सम्मानजनक नहीं है।

जॉनी बेयरस्टो  को मिली अपने कर्मों की सजा

Ashes Series: चूंकि जॉनी बेयरस्टो ने क्रीज छोड़ने से पहले न तो लेग-अंपायर को बताया था, और ना ही फील्डर को, नतीजन रिव्यु के बाद उन्हें रन-आउट करार दिया गया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के फैंस से काफी आलोचनाओं और ‘धोखेबाज’ जैसे नारों का सामना करना पड़ा, जिसके बावजूद उन्होंने दूसरे टेस्ट में 43 रनों की जीत दर्ज की।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले शिवराज, “जैसी करनी, वैसी भरनी…”
Maharashtra Politics Updates: अजित पवार की बगावत पर बोली सुप्रिया सुले ,”वह मेरे बड़े भाई और उनसे मेरा कोई…”

By खबर इंडिया स्टाफ