Asia Cup 2023: एशिया कप में आज सुपर 4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप में आज से सुपर-4 स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर-4 जगह बनाई है। आज लाहौर में सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है।

Asia Cup 2023: बता दें कि अभी तक 2023 एशिया कप में पाकिस्तान ने दो मुकाबले खेले हैं। पाकिस्तान ने अपना पहला मैच नेपाल से जीता था। वहीं भारत के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था इन दोनों ही मैचों में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन सेम रही थी।

Asia Cup 2023: पाकिस्तान का पलड़ा भारी

Asia Cup 2023: वनडे एशिया कप में पाकिस्तान की टीम का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक एशिया कप में 13 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। पाकिस्तान ने 12 में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को एक जीत मिली है। ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को पटखनी देकर एशिया कप जीत की अपनी दावेदारी को और मजबूत करना चाहेगी।

पाकिस्तान के पास कई मैच विनर

Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ बाबर आजम ने टीम के लिए 151 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ अपनी गेंदों से लगातार विरोधी खेमों को परेशानी में डालते आए हैं। पाकिस्तान की ताकत उनकी तेज गेंदबाजी है। नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ की तिकड़ी ने भारत के खिलाफ भी गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया था।

पिच रिपोर्ट

गद्दाफी स्टेडियम में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। बाद में खेलने वाली टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान हो सकता है और इसी वजह से पहले खेलने वाली टीम को 280 से ऊपर के स्कोर पर नजरें रखनी होगी। यहाँ पिच से गेंदबाजों को कुछ ख़ास मदद नहीं मिलेगी।

Asia Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Pakistan

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, इमाम उल हक, फखर जमान, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

Bangladesh

शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, तौहीद हृदय, अफीफ होसैन, नईम शेख, मेहदी हसन मिराज़, महेंदी हसन, तस्कीन

 

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराया, सुपर 4 में जगह की पक्की पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ आज अपना खाता खोलने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।