West Bengal Panchayat Election 2023: TMC का जलवा बरकरार तो वहीं रविशंकर प्रसाद ने किया दंगा प्रभावित क्षेत्र का दौरा

West Bengal Panchayat Election 2023

West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आ रहे है और अभी तक चुनाव में ममता बनर्जी की टीएम सी का जलवा बरकरार है। TMC की विधानसभी में बंपर जीत के बाद लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। राज्य की 9,728 पंचायत समिति सीट के लिए मतदान कराया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा  घोषित नतीजों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 42,391 सीट पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे है और वहां दंगा पीड़ित परिवारों से भी मिल रहे है।उसके बाद सारी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‍डा को सौंपेंगे।

रविशंकर प्रसाद: ममता की राजनीति वाम दलों की राजनीति से भी…

बीजेपी की तथ्यान्वेषी टीम के प्रमुख रविशंकर प्रसाद ने कहा कि “ममता जी की राजनीति वाम दलों की राजनीति से भी बदतर हो गई है। आपकी राजनीति अत्याचारों से भरी क्यों हो गई है? हमें जवाब चाहिए। राज्य में हर चुनाव के दौरान कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ता है।”

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा:पंचायत चुनाव में हो रही हिंसा के डर की वजह…

West Bengal Panchayat Election 2023: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा किपश्चिम बंगाल से करीब 150 लोग असम में बतौर शरणार्थी आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि “वे लोग पंचायत चुनाव में हो रही हिंसा के डर की वजह से आए हैं। हमने इनको रहने, खाने और चिकित्सा की सुविधा दी है अभी करीब 133 लोग राहत शिविर में मौजूद हैं।”

West Bengal Panchayat Election 2023: चुनावी हिंसा में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी  हो गए घायल

West Bengal Panchayat Election 2023:  मतदान खत्म होने के बाद भंगोर में एक झड़प हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को कहा कि “पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक केंद्र के बाहर हुई झड़प में कई पुलिसकर्मी और आईएसएफ के समर्थक घायल हो गए, जहां ग्रामीण चुनावों के लिए वोटों की गिनती चल रही थी और झड़प में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए हैं।”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार: खंड विकास अधिकारी पर लगाया गंभीर आरोप

West Bengal Panchayat Election 2023: वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट कॉलेज में मतगणना केंद्र के बाहर धरने पर बैठे है। धरने के दौरान उन्होंने कहा कि “मंगलवार शाम से ही यहां गिनती में दिक्कत होने लगी थी। चुनाव में हमारे उम्मीदवारों की जीत के बावजूद…नतीजे गढ़े जा रहे हैं। सत्ताधारी दल ने धांधली कर अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए अपराधियों को मतगणना केंद्र के अंदर लाया है गिनती। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पक्षपाती है और टीएमसी का एजेंट है। मैं यहां बीडीओ से मिलने आया हूं, लेकिन वह यहां नहीं है… हम कानूनी कार्रवाई करेंगे…”

सीएम ममता बनर्जी: केवल टीएमसी ही राज्य के लोगों के दिल में बसती है

West Bengal Panchayat Election 2023:  मंगलवार को पंचायत चुनावों में टीएमसी की शानदार जीत के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लोगों को धन्यवाद दिया। ममता बनर्जी ने कहा किमैं तृणमूल कांग्रेस के प्रति लोगों के प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं और इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि केवल टीएमसी ही राज्य के लोगों के दिल में रहती है।”

ये भी पढ़ें…

Chandrayaan-3 Mission: ISRO ने पूरा किया लॉन्च रिहर्सल,चंद्र मिशन में नहीं होगी कोई चूक
UP News: बेटे अली ने संभाला माफिया अतीक का काला साम्राज्य, जेल से करा रहा हफ्ता वसूली

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।