Uniform Civil Code: भाजपा और आरएसएस पर भड़के ओवैसी, यूसीसी पर बोले- “सबसे ज्यादा यूसीसी से हिंदुओं को ही होगी तकलीफ”

Uniform Civil Code

Uniform Civil Code:  आल इंडिया मजलिएइत्तेहादुल (AIMIM) मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लगातार यूसीसी का विरोध कर रहे हैं। जब भी मौका मिलता है वो भाजपा और आरएसएस पर यूसीसी को लेकर तंज कसने का कोई भी मौका जाया नहीं जाने देते। अगर भाजपा और आरएसएस ये सोच रही है कि इससे सिर्फ मुल्ला जी लोगों को निशाना बनाएंगे तो आप हमारे नाम पर किसी और का नुकसान कर रहे हैं। ओवैसी ने यूसीसी को लेकर कहा कि “सबसे ज्यादा तकलीफ हमारे हिंदू भाइयों को होगी।”

ओवैसी: मोदी जी आपकी ‘समान नागरिकता’ की बातें ढोंग

सड़क पर नमाज़ अदा करो तो FIR हो जाता है, लेकिन कांवर यात्रा के लिए गोश्त की दुकानें ढका कर बंद करवा दी जा रहीं हैं।‘धार्मिक भावनाओं’ के नाम पर रोज़गार का हक़ छीन लेना शर्मनाक बात है। क्या “एक देश में दो क़ानून” नहीं हैं? आपकी “समान नागरिकता” की बातें ढोंग हैं।

Uniform Civil Code: हिंदू भाइयों के बहुत सारे अधिकार छीन लेगा ये कानून

ओवैसी ने आगे कहा कि “यूसीसी से हिंदू भाइयों के बहुत सारे अधिकार छीन लिए जाएंगे, जिसमें मैरिज एक्ट के साथसाथ बहुत सारे सामाजिक और धार्मिक रीति रिवाज भी शामिल हैं।ओवैसी ने एक वीडियो शेयर करते हुए ये सब बाते कहीं… जिसमें उन्होंने हिंदुओं को मिले विशेषाधिकार का जिक्र करते हुए दावा किया है कि ये यूसीसी से छिन जाएंगे।”

ओवैसी ने हिंदू विवाह अधिनियम का दिया हवाला

ओवैसी ने हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 का हवाला देते हुए कहा किइस एक्ट में हिंदू भाई बहनों के लिए कहा गया है कि पिता की सात पीढ़ियों और मां की 5 पीढ़ियों तक शादी नहीं हो सकती है लेकिन इसका अपवाद दे दिया गया है अगर यूनिफॉर्म सिविल कोड आया तो एक अपवाद खत्म हो जाएगा।”

ओवैसी ने आगे कहा किहिंदू विवाह अधिनियम के सेक्शन  7 में कहा गया है कि आप अपनी शादी अपने पारंपरिक रीति रिवाज के साथ कर सकते हैं। लेकिन, यूसीसी से ये भी चला जाएगा। हिंदू मैरिज एक्ट के सेक्शन 2 के सबसेक्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि हिंदू मैरिज एक्ट अनुसूचित जनजाति पर लागू नहीं होगा लेकिन समान नागरिक संहिता आने के एसटी भाइयों का भी हक छिन जाएगा।”

हिंदू संयुक्त परिवार पर भी बोले ओवैसी

एआईएमआईएम नेता ने कहा कि “सिर्फ हिंदू भाइयों को ये सहूलियत दी गई है कि अगर वे संयुक्त परिवार में रहते हुए कोई व्यापार शुरू करते हैं तो उन्हें टैक्स में छूट मिलेगी, लेकिन समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद ये अधिकार उनसे छिन जाएगा।” ओवैसी ने आगे दावा किया कि “2015 का रिकॉर्ड बताता है कि इस कानून के तहत हिंदू भाइयों को 3065 करोड़ रुपये की टैक्स छूट मिली थी. उन्होंने ये भी दावा किया कि गोद लेने में भी हिंदुओं को छूट मिली है।” 

क्या है यूनियन सिविल कोड?

Uniform Civil Code: आपको बता दें कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का मतलब एक देशएक कानून यानी देश में रहने वाले सभी नागरिकों (हर धर्मजातिलिंग के लोगके लिए एक कानून होना। अगर सिविल कोड लागू होता है तो विवाहतलाकबच्चा गोद लेना और संपत्ति के बंटवारे जैसे तमाम विषयों में नागरिकों के लिए एक से कानून होंगे।

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया जय शाह ने किया खण्डन श्रीलंका में होंगे भारत-पाक मैच
West Bengal Panchayat Election 2023: TMC का जलवा बरकरार तो वहीं रविशंकर प्रसाद ने किया दंगा प्रभावित क्षेत्र का दौरा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।