Israel Gaza Conflict: इजरायल और हमास के बीच युद्ध में कई लोगो की मौत,अस्पताल के बाद चर्च पर हुआ हमला

Israel Gaza Conflict

Israel Gaza Conflict: इजरायल और हमास के युद्ध के 13 दिन बीत चुके हैं। गाजा में इजरायल अभी भी बमबारी कर रहा है। वहीं, गाजा में संकट गहराते जा रहा है। गाजा के लोग दिन में एक ही बार खाना खा रहे हैं और गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।अस्पतालों के पास कुछ घंटे का ही ईंधन बचा है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे ही रहा तो हम और जान नहीं बचा पाएंगे।

Israel Gaza Conflict: गाजा में चर्च पर हमला

 

Israel Gaza Conflict:इजरायल-हमास जंग की चपेट में अब चर्च भी आ गया। गाजा का ग्रीक ऑर्थोडोक्स चर्च रॉकेट हमले में तबाह हो गया। हमास ने इसे इजरायली हमला बताया। इस हमले में एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई। जबकि कई लोग जख्मी हो गए। इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल पर हमले के बाद तबाही का मंजर शुरू हो गया। गाजा अस्पताल के हमले में 500 से ज्यादा की मौत हुई।अब तक इस हमले को लेकर आरोपों की लड़ाई चल रही है।

 

विस्फोट से चर्च का अगला भाग क्षतिग्रस्त 

 

Israel Gaza Conflict: गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में एक चर्च पर बमबारी की गई, जिसमें दर्जभर लोग घायल हो गए। यह विस्फोट गाजा शहर के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च सेंट पोर्फिरियस चर्च के पास हुआ। हमास का दावा है कि “इसमें कई लोग घायल हुए और मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने समाचार एजेंसी को बताया कि विस्फोट से चर्च का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया और बगल की इमारत ढह गई। इजरायल की अनुमति के बाद मिस्र गाजा में भोजन, पानी और दवा देने के लिए तैयार है। मिस्र और इजरायल अभी भी अस्पतालों के लिए ईंधन की सप्लाई पर बात कर रहे हैं।”

 

इजरायल ने लगाया हमास पर ईधन चोरी का आरोप

 

Israel Gaza Conflict: इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि “हमास ने संयुक्त राष्ट्र के दिए ईंधन को चुराया है और इजरायल आश्वासन चाहता है कि ऐसा नहीं होगा। गाजा के अस्पतालों में कुछ घंटों का ही ईंधन बचा है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों को ईंधन देने के लिए गैस स्टेशनों से अनुरोध किया। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने अस्पतालों को कुछ ईंधन दिया है।”

चिकित्सा कर्मचारी ईलाज के लिए मोबाइल फोन की रोशनी का उपयोग

 

Israel Gaza Conflict: अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेल्मिया ने कहा है कि “यूएन से ईंधन मिलने के बाद गाजा सिटी के क्षेत्र के सबसे बड़े शिफा अस्पताल में अगले कुछ घंटों तक काम चल जाएगा। दक्षिणी शहर खान यूनिस के नासिर अस्पताल के डॉ. मोहम्मद कंदील ने कहा कि “राफा में मिस्र-गाजा सीमा बंद होने से, गाजा के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में पहले से ही गंभीर स्थिति और भी खराब हो गई है। अधिकांश अस्पताल में बिजली बंद है और चिकित्सा कर्मचारी रोशनी के लिए मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं।”

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Azam Khan: रामपुर जेल में आजम खान की नई पहचान,जानें कैदी नंबर और क्या हुआ पहली रात
MP Election 2023: I.N.D.I.A गठबंधन में पड़ गई दरार, कमलनाथ ने कहा-“अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।