IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को तीसरे रोचक मुकाबले में दूसरे सुपर ओवर में हराकर, सीरीज पर 3-0 किया कब्जा

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का बुधवार को आखिरी मुकाबला बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला फैन्स की उम्मीदों से कहीं ज्यादा रोमांचक निकला। इस मैच में सबसे पहले भारतीय टीम ने 22 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। तब फैन्स की सांसें अटक गई थीं। मगर उसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने T- 20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड 5वां शतक लगाकर धूम मचा दी। और रिंकू सिंह की 69 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर पहले खेलते हुए 4 विकेट खोकर 212 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।जहां मैच डबल सुपर ओवर में पहुंच गया। पहले सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 1 विकेट गंवाकर 16-16 रन बनाई।

आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके जवाब में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने जोरदार शुरुआत दी। दोनों ने फिफ्टी जड़ी।इसके बाद बैटिंग करने आए गुलबदीन नईब और मोहम्मद नबी ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को मैच में बनाए रखा।
वहीं 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 212 रन बना कर मैच को टाई कर लिया और सुपर ओवर में पहुंच गया। वहीं पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया। दूसरे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 11 रन बनाए और फिर अफगानिस्तान की टीम सिर्फ एक रन ही बना सकी। वहीं रवि बिश्नोई ने अफगानिस्तान के दो विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई। जहां भारत ने अफगानिस्तान को सुपर ओवर में मैच हारकर सीरीज पर 3-0 की बढ़त बनाकर क्लीन स्वीप कर लिया।

सबसे जायदा क्लीन स्वीप करने वाली टीम बनी भारत

IND vs AFG: भारत ने T- 20 इंटरनेशनल में 9वीं बार किसी टीम को क्लीन स्वीप किया है। इसके साथ ही भारत के नाम सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड हो गया।टीम की इस जीत में RRR यानी रोहित शर्मा, रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई की अहम भूमिका रही है।

भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरा टी20 संक्षिप्त स्कोर : भारत 20 ओवर में 212/4 (रोहित शर्मा 121, रिंकू सिंह 69; फरीद अहमद 3/20) अफगानिस्तान के साथ 20 ओवर में 212/6 (गुलबदीन नायब 55*, रहमानुल्लाह गुरबाज़ 50; वाशिंगटन) सुंदर 3/17).

सुपर ओवर स्कोर : पहला सुपर ओवर: अफगानिस्तान 16/1 और भारत 16/1 से बराबरी पर। दूसरा सुपर ओवर: भारत 11/2 ने अफगानिस्तान 1/2 को 10 रन से हराया।

रवि बिश्नोई बोले मैंने खुद कप्तान से बॉल ली

IND vs AFG: रवि बिश्नोई ने मैच के बाद कहा, ”मैच के दौरान थोड़ा दबाव था, धड़कनें बढ़ गई थीं। लेकिन मुझे भरोसा था कि जीत मिल जाएगी। मैंने कप्तान से बात की थी कि मैं बॉलिंग करूंगा। सुपर ओवर के दौरान मैच को बचाने के दौरान काभी दबाव होता है। मैं अपने परफॉर्मेंस से खुश हूं। मैंने नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान लेग स्पिन पर काम किया था। इसके साथ ही डोमेस्टिक क्रिकेट में भी इस पर काम किया है।

भारत की पारी का हाल

IND vs AFG: मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट 212 रन बनाए। टीम इंडिया के 22 रनों पर 4 विकेट आउट हो गए थे। यशस्वी 4 , विराट कोहली पहली बॉल पर ही पवेलियन लौट गए. शिवम दुबे (1) और संजू सैमसन (0) भी आउट रन बना कर चलते बने। इसके बाद रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला और 5वें विकेट के लिए 95 गेंदों पर 190 रनों की साझेदारी की।

कप्तान रोहित शर्मा ने 64 गेंदों पर शतक जड़ते हुए एक बार फिर इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने T-20 इंटरनैशनल कैरियर का 5वां शतक लगाया। रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए। और वहीं रिंकू सिंह ने T- 20 इंटरनेशनल में अपनी दूसरी फिफ्टी जमाई।रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली।अफ़ग़ानिस्तान की ओर से फरीद अहमद ने 3 विकेट और अजमतुल्लाह उमरजई ने 1 विकेट झटका।

अफ़ग़ानिस्तान की पारी का हाल

IND vs AFG: मैच में 213 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। इस कारण यह मैच टाई हुआ। मैच में टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 50-50 रनों की पारी खेली।

जबकि मोहम्मद नबी ने 16 गेंदों पर 34 और गुरबदीन नाइब ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि आवेश खान और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।

प्लेयर ऑफ द मैच कप्तान रोहित शर्मा को मिला।वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज शिवम दुबे को मिला।

तीसरे मैच में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND vs AFG: भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान और कुलदीप यादव

अफगानिस्तानी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, शरफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम साफी और फरीद अहमद मलिक

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Ayodhya Ram Mandir: सीएम केजरीवाल बोले फाइनल निमंत्रण नहीं मिला, 22 जनवरी के बाद सपरिवार जाऊंगा अयोध्या
Kerala: गुरुवयूर मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, साउथ एक्टर सुरेश गोपी की बेटी की शादी में हुए शरीक

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।