Bihar: नाग पंचमी के मौके पर मुस्लिम समुदायों के लोगों ने हिंदू लोगों की महावीरी यात्रा पर छतों से फैंके पत्थर, एक दर्जन लोग घायल

Bihar

Bihar: नाग पंचमी के मौके पर बिहार के मोतिहारी में महावीरी यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गई। तनाव बढ़ते देख बिहार प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया। दोनों समुदोयों के लोगों की समझदारी के कारण स्थिति को काबू कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक सोमवार को हुई झड़प में पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, जुलूस शांतिपूर्वक पिपरा गांव से पछियारी टोला जा रहा था, तभी जुलूस ले जा रहे लोगों पर ईंट-पत्थर फेंके गये। घटना में दरपा थाना के प्रभारी धर्मेंद्र यादव भी घायल हो गए।

Bihar: दंगाईयों ने कई गाड़ियों को फूंक दिया

Bihar: यात्रा के दौरान दोनों ही पक्ष उग्र होकर आपस में भिड़ गए। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। तोड़फोड़ भी हुई। पुलिस के जवानों समेत इस घटना में एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। पूरे इलाके में पुलिस बलों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है, लेकिन अब भी तनाव बना हुआ है। उधर पूर्वी चम्पारण के मेहसी, कल्याणपुर और दरपा थाना क्षेत्रों में भी यात्रा को लेकर झड़प हुई। तीनों जगहों पर पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। हालांकि, स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया जा रहा है।

 

Bihar: बताया जा रहा है कि तीनों इलाकों में ईंटपत्थर भी जम कर चले हैं। पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी दिनेश राय भी बगहा पहुँचे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बगहा में घायलों में एक पत्रकार भी शामिल है। बताया जा रहा है कि शोभा यात्रा जैसे ही एक मस्जिद से होकर गुजरी, वहाँ मौजूद मुस्लिमों ने इसका विरोध किया। वो कहने लगे कि इधर से महावीरी झंडा नहीं ले जाया जा सकता है। झड़प में एक व्यक्ति के घर में भी तोड़फोड़ मचाई गई।

SDM डॉ अनुपमा सिंह: 200 के आसपास लोगों की भीड़

Bihar: SDM डॉ अनुपमा सिंह भी घटनास्थल पर कैम्प कर रही हैं। जहाँ यात्रा में 400 लोग शामिल थे, वहीं दूसरी तरफ से भी 200 के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। शोभा यात्रा अपने निर्धारित रास्ते से ही जा रही थी। घायलों में होमगार्ड सिपाही नगीना यादव, रतनमाला निवासी अमित कुमार, बनकटवा निवासी आयुष कुमार, रतनमाला निवासी पहावरी प्रसाद, राधेश्याम माँझी, पत्रकार मुन्ना राज, गोलू कुमार, बिहार पुलिस के सिपाही हरीश राम, रतनवाला निवासी भगवान चौधरी शामिल हैं।

Bihar: SDPO नंद प्रसाद-शांति बनाए रखने की अपील

बिहार के SDPO नंद प्रसाद ने कहा कि “हर जगह फोर्स और मजिस्ट्रेट मौजूद हैं। अभी हर जगह शांति है…हम नजर रख रहे हैं…मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांतिपूर्ण तरीके से महावीरी यात्रा में भाग लें।”

 

ये भी पढ़ें…

Delhi Girl Rape Case: DCW अध्यक्ष स्वाति मालिवाल का विवादित बयान दिल्ली पुलिस को बताया गुंडो की पुलिस
MP Politics: एक दो करोड़ मुसलमान मर भी जाए तो कोई हर्ज नहीं, हम एक हद तक ही करेंगे बर्दाश्त-अजीज कुरैशी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।