Delhi Girl Rape Case: DCW अध्यक्ष स्वाति मालिवाल का विवादित बयान दिल्ली पुलिस को बताया गुंडो की पुलिस

Delhi Girl Rape Case
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली के उस अस्पताल से रवाना हुईं जहां नाबालिग लड़की को भर्ती कराया गया था। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं और मुझे पीड़िता या उसकी मां से मिलने नहीं दिया गया है। दिल्ली पुलिस गुंडों की पुलिस है। वे बलात्कारियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रहे हैं। मैं उस लड़की से मिलकर यह समझना चाहती थी कि क्या वह किसी दबाव से तो नहीं गुजर रही है। लेकिन दिल्ली पुलिस इसकी इजाजत नहीं दे रही है।”

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल: दिल्ली पुलिस करती है गुंडागर्दी

उन्होंने आगे कहा कि “यह शर्मनाक है कि दिल्ली पुलिस जिसका काम महिलाओं को सुरक्षा देना है, वो खुद गुंडागर्दी करती है। लेकिन हमने दिल्ली पुलिस के लिए नोटिस जारी किया है…मुझे अभी दो महत्वपूर्ण फोन कॉल आए हैं। दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में दो बड़े अपराध हुए हैं और पीड़ित मेरा इंतजार कर रहे हैं। लेकिन मैं वापस आऊंगी और पीड़िता और उसकी मां से मिलूंगी।”

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल: पुलिस मुझे पीड़िता और उसकी मां से क्यों नहीं…

इससे पहले भी कल DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली के उस अस्पताल में धरने पर बैठीं थी जहां नाबालिग लड़की को भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा था कि “मैं देखना चाहती हूं कि ऐसा क्या है जो दिल्ली पुलिस छिपाना चाहती है और DCW की अध्यक्ष को अंदर जाकर लड़की से मिलने नहीं दिया जा रहा है…मैं दिल्ली पुलिस को चेतावनी देती हूं कि उन्हें जो करना है कर लें मैं यहां से तब तक नहीं हटूंगी जब तक मुझे पीड़िता और उसकी मां से मिलने नहीं दिया जाएगा।”

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा : इस मामले की होगी निष्पक्ष

वहीं दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी सक्रियता दिखाई है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कहना है कि एनसीडब्ल्यू ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और इस मामले की जांच कराई जाएगी।

 

सौरभ भारद्वाज: दिल्ली पुलिस की ऑखिर ऐसी क्या है मजबूरी?

 

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “दिल्ली पुलिस इतनी मजबूर है कि दिल्ली महिला आयोग की चीफ को पीड़िता से मिलने नहीं दे रही है। ऐसा क्या है जिसे भाजपा और दिल्ली पुलिस छुपाने की कोशिश कर रही है? क्या वे इससे जुड़े हैं? क्या किसी तरह की मिलीभगत है? क्या दिल्ली पुलिस ने उनके (भाजपा) दबाव के कारण उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था। स्वाति मालीवाल को पीड़िता से न मिलने देने की क्या वजह है?… जो भी सरकारी अधिकारी इस तरह गिरफ्तार होगा, उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। मामला चलने तक वे निलंबित रहेंगे, दिल्ली सरकार सर्वश्रेष्ठ वकील नियुक्त करने का प्रयास करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि दोषी को उचित सजा मिले।”

दिल्ली सीएम केजरीवाल: रेप के आरोपी को निलंबित करने का दिया आदेश

रेप के आरोपी दिल्ली सरकार के अधिकारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “मैंने मुख्य सचिव को जांच चलने तक उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया है और मैंने इस पर रिपोर्ट भी मांगी है।”

क्या है मामला?

आपको बता दें कि उत्तरी जिले के बुराड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया था। 17 वर्षीय लड़की 12 वीं कक्षा की छात्रा है। उसके पिता की मौत अक्टूबर 2020 में हो गई थी। बाद में लड़की को उसके मृत पिता के पारिवारिक मित्र के आवास पर भेज दिया गया, जो अब मामले में आरोपी (दिल्ली सरकार का अधिकारी) है। उसने बताया कि नवंबर-दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में उसके स्थानीय अभिभावक (दिल्ली सरकार के अधिकारी) ने उसके साथ बलात्कार किया।
बता दें कि जब उसने यह बात आरोपी की पत्नी को बताई तो महिला ने उसे धमकाया और उसका गर्भपात भी करा दिया। लड़की तनाव और दबाव में रही। घटना के बाद उसे पैनिक अटैक का भी सामना करना पड़ा। उसके इलाज के दौरान ये बात सामने आई। डॉक्टरों ने बताया कि लड़की बयान देने के लिए फिट नहीं है। लड़की का बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी: सागर सिंह कलसी, डीसीपी, उत्तरी जिला दिल्ली सरकार के एक अधिकारी पर अपने मृत दोस्त की नाबालिग बेटी से कई महीनों तक कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल के आदेश पर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें…

Chandrayaan 3 Mission: चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर सारा देश कर रहा है प्रार्थना और हवन, इसरों बोला- तैयारी पूरी, जोश हाई
Manipur Violence: “जस्टिस गीता मित्तल की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा पेश की गई रिपोर्टों को सुप्रीम कोर्ट में सौंपा गया”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।