Bill Gates meet modi: पीएम मोदी से मिले बिल गेट्स, पीएम मोदी और भारत की तारीफ

Bill Gates Meet Modi

Bill Gates meet modi: शुक्रवार (4 मार्च) को माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। मीटिंग के ठीक बाद में बिल गेट्स ने बताया कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान “स्वास्थ्य क्षेत्र, जलवायु परिवर्तन, भारत की जी20 अध्यक्षता और कई जरूरी मुद्दों पर बातचीत हुई है।”

Bill Gates meet modi:गेट्स ने भारत और पीएम मोदी की तारीफ

Bill Gates meet modi: उन्होंने आगे अपने आधिकारिक ब्लॉग गेट नोट्स पर भारत की तारीफ करते हुए कहा कि “भारत ने कोरोना महामारी के दौरान सस्ते और सुरक्षित टीकों का निर्माण करके दुनियाभर में करोड़ों लोगों की जान बचाने में मदद की है और इसमें बहुत से टीके गेट्स फाउंडेशन की मदद से दुनियाभर में बांटे गए हैं।”

बिल गेट्स ने CO-WIN ऐप की भी तारीफ की

इसके साथ ही बिल गेट्स ने भारत के वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि “न सिर्फ इंडिया ने सस्ते और सुरक्षित टीके बनाने में अहम भूमिका निभाई बल्कि इसे देशभर में प्रभावी तरीके से बांटा भी है और इसके लिए भारत में Co-WIN डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी निर्माण किया गया जिसके जरिए देशभर में 220 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन के डोज को लोगों तक पहुंचाने में मदद मिली है।” 

बिल ने कहा कि “कोविन ऐप के जरिए ही घर बैठे भारत के लोगों ने अपने वैक्सीन को शिड्यूल करने में सक्षम हो पाएं। इसके साथ ही उन्हें इस ऐप से डिजिटल सर्टिफिकेट भी आसानी से प्राप्त हुआ है।”

 डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में भारत ने किया शानदार काम

 बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में लिखा कि “भारत ने कोरोना महामारी के दौरान डिजिटल पेमेंट में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए देशभर में 30 करोड़ से ज्यादा लोगों के खाते में सरकार ने पैसे ट्रांसफर किए है। इसमें से 20 करोड़ महिला लाभार्थी थी।”

उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही भारत का डिजिटल आईडी आधार कार्ड (UIDAI)ने देश की विकास की गति को और आगे बढ़ाया है। इसने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

भारत की G20 अध्यक्षता को लेकर कह दी बड़ी बात…

बिल गेट्स ने भारत की तरीफ करते हुए कहा कि “भारत की G20 अध्यक्षता बाकी देशों के लिए एक सुनहरा मौका है कि वह देश के डिजिटल पेमेंट, डिजिटल आईडी (आधार) जैसी चीजों को बेहतर ढंग से सीख सके।”

 इसके साथ ही उन्होंने यो भी कहा कि “वह भारत में स्वास्थ्य, विकास और जलवायु परिवर्तन के मामले में पहले से कहीं अधिक आशावादी हैं. देश आगे भी इसी तरह तरक्की की राह पर चलता रहेगा और दुनिया को नई तकनीक के बारे में जानकारी देता रहेगा।”

ये भी पढ़ें…

Karnataka News: श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक के बिगड़े बोल, कहा- कर्नाटक में भाजपा नेता पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे तो उनको …
Bageshwer Dham: कांग्रेस के समर्थन में 121 किमी की पैदल यात्रा कर पार्टी का प्रचार करेंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री?

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।