Karnataka News: श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक के बिगड़े बोल, कहा- कर्नाटक में भाजपा नेता पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे तो उनको …

Karnataka News

Karnataka News: कर्नाटक के कारवार में श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने शर्मनाक एवं विवादित बयान दिया है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भाजपा नेता डोरटूडोर प्रचार के दौरान पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे तो उनको चप्पल-जूतों से मारो… इसके साथ ही मुतालिक ने 23 जनवरी को घोषणा की थी कि वो करकला से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

प्रमोद मुतालिक: भाजपा नेता नालायक हैं…

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने कहा कि “वो नालायक हैं… ये बेकार लोग पीएम मोदी का नाम लेते हैं, लेकिन वो अपने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को नहीं समझेंगे।हिंदू सेना प्रमुख मुतालिक ने बीजेपी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि ” आप मोदी के नाम और तस्वीर का उपयोग किए बिना मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करने की चुनौती देता हूं।

Karnataka News: मुतालिक ने भाजपा नेताओं को दिया चैलेंज

उन्होंने आगे कहा कि इस बार बिना मोदी का नाम लिए वोट मांगे। पैम्फलेट और बैनर पर मोदी की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। मतदाताओं से कहें कि आपने विकास किया है, आपने गायों को बचाया है, आपने हिंदुत्व के लिए काम किया है। अपनी छाती पीटपीटकर शान से वोट मांगने की कोशिश कीजिए कि आपने इतना काम किया है।

Karnataka News: इस बीच, मुतालिक ने लोकायुक्त पुलिस में एक शिकायत दर्ज कर कर्नाटक के करकला विधानसभा क्षेत्र के हेबरी तालुक के शिवपुरा गांव में कथितबेनामीभूमि लेनदेन की व्यापक जांच की मांग की और इससे पहले, मुतालिक ने दावा किया था कि उन्हें कुछ बीजेपी नेताओं का समर्थन हासिल है, जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद की पेशकश की थी। उन्होंने चुनाव लड़ने के अपने फैसले से पीछे हटने से भी इनकार किया।

ये भी पढ़ें…

Atiq Ahmed: तांगे चलाने वाले के बेटा ने जनता में कैसे बनाया खौफ, पढ़कर हो जायेंगे सन्न
Loksabha Election 2024:पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का ऐलान, 2024 का चुनाव अकेले लड़ेंगी TMC कांग्रेस ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।