Delhi: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी के खिलाफ लगातार लगा है नारे…

Delhi
Delhi: आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई की टीम दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया के साथ सीबीआई मुख्यालय से राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए रवाना हुई। वहीं आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय के पास में विरोध प्रर्दशन कर रहे है। कार्यकर्ता लगातार पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगा रहे है। ‘जब- जब मोदी डरता है CBI  को आगे करता है।’ 
Delhi:  आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान पहले की तरह भारी पुलिस बल तैनात नहीं है। पुलिस बल की भारी कमी देखी जा रही है। बता दें कि मनीष सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड आज खत्म हो रही है। इसलिए सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया को सीबीआई मुख्यालय से राउज एवेन्यू कोर्ट ले जा रही है। और अभी कुछ देर परले सीबीआई सिसोदिया को लेकर कोर्ट पहुंच गयी है।

Delhi:सीबीआई दिल्ली के डिप्टी सीएम की रिमांड को बढ़ावाने की भरसक कोशिश करेगी

Delhi: सीबीआई की कोशिश होगी कि वह सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। सीबीआई इसके लिए कोर्ट में मजबूत दलील भी देगी कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे है। इसलिए कोर्ट सिसोदिया की रिमांड बढ़ा दे। जानकार मान कर चल रहे है कि उनकी रिमांड को बढ़ा भी दिया जाएगा। लेकिन वहीं सिसोदिया के वकील ने भी जमानत अर्जी कोर्ट में दी है। सिसोदिया की जमानत अर्जी पर भी कोर्ट विचार करेगी। उसके बाद ही तय होगा कि सिसोदिया की रिमांड बढ़ेंगी या उनको जमानत मिलेगी।
ये भी पढें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।