Brics Shikhar Sammelan:15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित,कहा-“ब्रिक्स के विस्तार को भारत का समर्थन “

Brics Shikhar Sammelan

Brics Shikhar Sammelan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के खुले पूर्ण सत्र में शामिल हुए। इस दौरान दक्षिण अफ़्रीका के जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी ने ऐसा काम किया कि देखकर आप का गदगद हो जाएंगे। जब वो ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान मोदी ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधियों के साथ ग्रुप फोटो  खिचवाने के लिए गए तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमीन पर भारतीय तिरंगे (खड़े होने की स्थिति को दर्शाने के लिए) को देखा, यह सुनिश्चित किया कि वे उस पर कदम न रखें, उसे उठाया और अपने पास रखा। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी इसी राह पर चले और उन्होंने भी मोदी को देखकर अपने देश का झंडा जमीन से उठा लिया।

Brics Shikhar Sammelan: ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ ब्रिक्स परिवार की एकता की तस्वीर दिखाई दी।

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।