Congress Attack On Pm Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- “पीएम मोदी देश को तानाशाह की तरह चला रहे है “

Congress Attack on Pm Modi

Congress Attack On Pm Modi: कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में CPP कार्यालय में कांग्रेस सांसदों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सांसद सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हुए। संसद में विपक्ष के नेता राज्यसभा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वो खुद यहां लोकतंत्र को कुचल रहे हैं और हर एजेंसी का गलत उपयोग कर रहे हैं। पीएम मोदी देश को एक तानाशाही की तरह चला रहे हैं और फिर ये लोग लोकतंत्र और देशभक्ति की बात करते हैं।”

Congress Attack On Pm Modi: उन्होंने राहुल गांधी का विदेशों में जाकर पीएम मोदी और सरकार को लेकर बयान देने को लेकर कहा कि “जो सदस्य सदन (राज्य सभा) का हिस्सा नहीं उसके बारे में सवाल कैसे उठा सकते हैं? यह नियम के ख़िलाफ़ है।सदन के नेता को 10 मिनट और विपक्ष के नेता को सिर्फ 2 मिनट दिए गए, यही तो लोकतंत्र खत्म हो रहा है और यही बात उन्होंने(राहुल गांधी) सेमिनार में कही तो क्या गलत कहा था?”
Congress Attack On Pm Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद के अंदर कांग्रेस की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि “हम आज (संसद में) बेरोजगारी, महंगाई और ED-CBI के छापेमारी के मुद्दों को उठाएंगे। कर्नाटक में 40% भ्रष्टाचार है, वहां पर उनका MLA रंगे हाथ पकड़ा गया लेकिन उन्हें छूट है और यहां 25-30 साल पुराने केस ढूंढ कर विपक्ष के सदस्यों को परेशान कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “हम अडानी शेयरों के मुद्दे पर JPC के गठन की मांग कर रहे हैं। जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं तो माइक बंद कर दिया जाता है और सदन में हंगामा शुरू हो जाता है। इसके लिए आज भी हम JPC की मांग कर रहे हैं।”

वहीं केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू कांग्रेस पर हमला साधते हुए कहा कि “कांग्रेस की बातों का जवाब देने में अच्छा नहीं लगता क्योंकि आलोचना के लिए भी तर्क होना चाहिए, जो उनकी बातों में नहीं होता। वे संसद नहीं चलने देते जिससे संसद में जरूरी मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती। कांग्रेस की रुचि नहीं है सदन को चलने देने में…”

ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।