Up Police: इंस्पेक्टर ने राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा पर शायरी से कसा तंज, कांग्रेस ने सीएम से की कार्रवाई की मांग

दरोगा धर्मराज

Up Police: उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव की अपराध शाखा में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर अपने शायरी को लेकर सुर्खियों में हैं। वह पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने सीधे कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी पर तंज कसा है। इंस्पेक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी की है।

वीडियो को लेकर कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर पर इंस्पेक्टर को नीच आदमी और मानसिक ग्रसित रोगी बताया है। साथ ही, सीएम व डीजीपी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने सीओ को मामले की जांच सौंपी है।

चले हैं दीवान जी ड्यूटी चुनाव म..

सीतापुर से ट्रांसफर होकर उन्नाव आए इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय पिछले विधानसभा चुनाव में पुलिसकर्मियों के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें “चले हैं दीवान जी ड्यूटी चुनाव म”, को लेकर चर्चाओं में आए थे। इसके बाद उनका एक वीडियो और प्रदेश में चर्चा में बना हुआ है। इसके बाद इंस्पेक्टर ने “दरोगा जस मजा मास्टरी म न पाईहो” से भी पहचान बनाई है। लेकिन इस बार इंस्पेक्टर ने सीधे कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है।

Up Police: ये वीडियो होली के दिन का बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर के चेहरे पर गुलाल लगा दिख रहा है। वीडियो में वह शायराने अंदाज में राहुल गांधी पर भी तंज कस रहे हैं। उन्होंने कहा, “भारत जोड़ो- भारत जोड़ो खेल रहा था, खेल भारत जोड़ो भारत जोड़ो खेल रहा था खेल, 3 राज्य से साफ हुआ, फिर हो गया पप्पू फेल..जोगीरा सा रा रा रा”।

कांग्रेस ने नीच आदमी बताते हुए की कार्रवाई की मांग

यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल में इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। ट्वीट कर लिखा, “पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक, कोई पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर राजनैतिक दल, राष्ट्रीय नेता या किसी राजनेता पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन इस दरोगा धर्मराज ने सबकी धज्जियां उड़ा दी। यह नीच आदमी किसी मानसिक रोग से ग्रसित लगता है।

Up Police: योगी आदित्यनाथ जी! डीजीपी यूपी जी! इस दरोगा पर शीघ्र कठोर कार्रवाई होनी ही चाहिये। या यह मान लिया जाए कि यूपी पुलिस देश के कानून से नहीं। बल्कि बीजेपी के पार्टी संविधान से चलेगी। ट्विटर पर यूपी कांग्रेस के ऑफिशियल अकाउंट से ये ट्वीट होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सीओ सिटी आशुतोष कुमार को मामले की जांच सौंपी है।

ये भी पढ़ें..

Mathura: सीएम शिवराज सिंह ने 5 किमी. पैदल व 16 किमी. ई-रिक्शा से लगाई गोवर्धन की परिक्रमा, पत्नी के साथ किए बांके बिहारी के दर्शन

Mathura: बाजना में पांच कुण्डीय हवन यज्ञ का आयोजन, संतों के साथ हिंदू राष्ट्र के लिए आहुति दे रहे लोग

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।