भगत सिंह और बाबासाहेब के बीच में ‘जेल में कैद Kejriwal’ की फोटो पर सियासी घमासान

kejriwal

दिल्ली के CM Kejriwal की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की ,उन्होंने जेल से भेजे अरविंद केजरीवाल के संदेश को जनता के साथ साझा किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनीता केजरीवाल जिस जगह बैठीं नजर आ रही हैं। शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री के कथित संदेश को पढ़ा। इन सबके के बीच जो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सुनीता ने शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के बीच अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी थी। उन्हें महान साबित करने की कोशिश की इसको लेकर भाजपा ने तंज कसा है।आंबेडकर और भगत सिंह के बीच केजरीवाल की इस तस्वीर पर भाजपा ने एतराज जताया है।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा: AAP का ये अपराध अक्षम्य…

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक्स पर लिखा, “बाबा साहेब आंबेडकर और शहीद ए आज़म भगत सिंह के साथ अरविंद केजरीवाल का फोटो लगाना बहुत ही गलत व अपमानजनक है। एक आदमी जो शराब माफिया के केस में आरोपी हैं उसकी फोटो बाबा साहेब के समकक्ष लगाना शर्मनाक है। AAP का ये अपराध अक्षम्य है।दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी एक्स पर लिखा- ‘काश अरविंद केजरीवाल के परिवार को शर्म आती! सुनीता केजरीवाल ने महानुभवों शहीदे आजम भगत सिंह और डॉ. आंबेडकर के चित्रों के बीच आर्थिक अपराधी अरविंद केजरीवाल का चित्र लगा कर और खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर दिल्ली वालों को किया शर्मसार।”

अरविंद केजरीवाल को महान बताने और भगत सिंह एवं बाबासाहेब अंबेडकर के समक्ष खड़ा करने पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। दिल्ली भाजपा ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट करके लिखा कि ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है और यह आपियों पर सटीक बैठता है’। पार्टी ने कहा कि यह AAP की रोज-रोज की ड्रामेबाजी है।

भाजपा ने आगे लिखा, “शराब की दलाली खाकर, घोटाले कर जेल पहुँचा शराब का सरगना केजरीवाल अब अपनी तुलना शहीद भगत सिंह जी से और बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी से करने लगा है। आखिर कोई इतना आत्ममुग्ध कैसे हो सकता है? रही बात अपने निकम्मे विधायकों को संदेश देने की तो शीशमहल में जब मिलने आए तब संदेश क्यों नहीं दे दिया? इसका मतलब स्पष्ट है पिछले 9 साल से आपके विधायक क्षेत्र में नहीं रहे और मौज-मस्ती, पॉलिटिकल टूर में बिजी रहे?”

भाजपा ने आगे लिखा, ” दिल्ली के लोगों ने देखा है कि हर साल पानी की किल्लत हो, कोरोना काल हो, दिल्ली में बाढ़ आई हो या कोई भी समस्या हो तब आपके विधायक गायब रहे? यह नौटंकी बंद कीजिए, दिल्ली की जनता अब आप की सच्चाई समझ चुकी है। रोज रोज सोशल मीडिया और मीडिया में आकर ड्रामेबाजी करने से बेहतर होगा की जनहित के काम पर ध्यान दें।”

जेल से केजरीवाल ने ‘आप’ विधायकों को भेजा संदेश

सुनीता ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने कहा, “मैं जेल में हूं। इस वजह से मेरे किसी दिल्लीवासी को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। सभी विधायक हर दिन अपनी विधानसभा में जाएं और इलाकों का दौरा करें। लोगों की समस्याओं का हल करें। मैं केवल सरकारी विभागों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने की बात नहीं कर रहा, हमें लोगों की बाकी समस्याएं भी दूर करनी हैं। दिल्ली की दो करोड़ जनता मेरा परिवार है। उन्होंने कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, जिसको जो समस्या है, उसे (विधायक) दूर करे। मैं केवल सरकारी विभागों की समस्याओं का समाधान करने की बात नहीं कर रहा। हमें लोगों की बाकी समस्याओं का समाधान करने की भी कोशिश करनी है। दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। मेरे परिवार में कोई किसी भी वजह से दुखी नहीं होना चाहिए। भगवान सबका भला करे।”

Written By- Poline Barnard.

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election 2024: चुनाव से पूर्व कांग्रेस में मची खलबली, दिशाहीन होती हुई पार्टी, गौरव वल्लभ, Sanjay Nirupam ने कांग्रेस पार्टी का छोड़ा दामन
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।