Raisina Dialogue 2023: विदेश मंत्री जयशंकर ने की क्रिकेटीय अंदाज में पीएम मोदी की तारीफ,कहा- “मोदी है एक शानदार कप्तान”

Raisina Dialogue 2023

Raisina Dialogue 2023: भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने शुक्रवार (3 मार्चको रायसीना डायलॉग 2023 में पीएम मोदी की तरीफ की उन्होंने इसके लिए क्रिकेट का सहारा लिया और मोदी को शानदार कप्तान बताया। उन्होंने आगे कहा कि “आपको पीएम मोदी के मंत्रिमंडल के तौर-तरीकों को समझने के लिए क्रिकेट की बारिकियों को समझना होगा।” 

Raisina Dialogue 2023: एस जयशंकर-‘पीएम मोदी की नेट प्रैक्टिस सुबह 6 बजे होती है शुरू

विदेशमंत्री ने पीएम मोदी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि “जिसमें उनकी कार्यशैली, अच्छे और बुरे समय में नेतृत्व, सावधानीपूर्वक तैयारी शामिल है। डॉ. एस जयशंकर ने एक क्रिकेट सादृश्य का हवाला देते हुए कहा कि कप्तान (पीएम) मोदी के साथ नेट अभ्यास सुबह 6 बजे शुरू होता है और काफी देर तक चलता है।”

Raisina Dialogue 2023: उन्होंने आगे कहा कि “वह उम्मीद करते हैं कि अगर वह आपको ऐसा करने का मौका देते हैं तो आप वह विकेट ले लेंगे। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा की जब वह विदेश सचिव थे और अफगानिस्तान के मजारशरीफ में भारत के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था।”

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर: हम विदेशी में भी मैच जीतना चाहते हैं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रायसीना डायलॉग के दौरान सरकार की विदेश नीति को समझाने के लिए क्रिकेट की रणनीति को समझाते हुए कहा “जैसे इंडिया की टीम देश और विदेश में दूसरी टीमों को धूल चटा रही है। ठीक वैसे ही एक किक्रेट टीम की तरह, हम केवल घर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मैच जीतना चाहते हैं।”

Raisina Dialogue 2023: भारत और ब्रिटेन के रिश्तों पर भी अपने विचार रखने के लिए उन्होंने मशहूर फिल्म आरआरआर का सहारा लिया। भारत-ब्रिटेन का रिश्ता बेहद पेचीदा है। बता दें कि RRR फिल्म ब्रिटिश शासन को बेस्ड बना कर फिल्म बनाई गई थी।

उन्होंने मजाक में कहा कि “इसमें आप लोग अच्छे दिखाए गए थे। उन्होंने कहा जब आप इस तरह के जटिल इतिहास जीकर आते हैं तो उसके नुकसान भी होते हैं, उसमे संदेह होता है, न सुलझने वाली समस्याएं होती है। इसी वक्त कुछ समानताएं भी होती हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट इसमें से एक कहा जा सकता है।”

ये भी पढ़ें…

Delhi: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी के खिलाफ लगातार लगा है नारे…
Bill Gates meet modi: पीएम मोदी से मिले बिल गेट्स, पीएम मोदी और भारत की तारीफ

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।