Delhi: ‘दिव्य प्रयास फाउंडेशन’ ने मंदिर के पुजारियों को राशन वितरण कर सीएम अरविंद केजरीवाल को दिया बड़ा संदेश

Delhi news

देश की राजधानी दिल्ली में ‘दिव्य प्रयास फाउंडेशन’ ने मंदिर के पुजारियों को राशन वितरण कर दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा संदेश दिया है। साथ ही फाउंडेशन की अध्यक्षा ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल को मौलाना, मौलवी और काजी की पतली हालत तो दिखाई दे जाती है, लेकिन हिंदू समाज के  पुजारी उन्हें कभी नजर नहीं आते। इस टुष्टिकरण की नीति का खामियाजा केजरीवाल को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा।

Divya Foundation
मंदिर के पुजारियों को राशन वितरित करते संस्था के सदस्य

बीते शुक्रवार(18 नवंबर 2022) की शाम ‘दिव्य प्रयास फाउंडेशन’ ने प्रीति विहार इलाके के मंदिर के पुजारियों को राशन वितरण किया। इस दौरान फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रीति विहार डी ब्लॉक के दुर्गा मंदिर, ए ब्लॉक के सनातन मंदिर, गुफा वाला मंदिर आदि के मंदिर के पुजारियों को राशन वितरित किया। दिव्य प्रयास फाउंडेशन ये काम निरंतर करता आ रहा है। इस सामाजिक कार्य में ‘Unilever Horlicks and Parle Biscuits’ और ‘Shree Girdharnath seva charitable trust and NACOF cooperative society’ का विशेष योगदान रहा।

सात वर्ष से समाजहित में कार्य कर रहा फाउंडेशन

‘दिव्य प्रयास फाउंडेशन’ की अध्यक्षा सारिका जैन ने बताया कि पिछले करीब सात वर्षों से फाउंडेशन समाजहित के लिए काम कर रहा है। फाउंडेशन के तहत प्रतिवर्ष विधवाओं की सहायता, वृद्धा आश्रम में जाकर उनकी मदद करना, जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जुड़ी सामग्री और गर्म कपड़े वितरित करना आदि समाजहित से जुड़े कार्य किए जाते हैं। साथ ही संस्था कोरोना काल से मंदिरों के पुजारियों को राशन देने का काम कर ही है।

फाउंडेशन की अध्यक्षा सारिका जैन ने बताया  इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अधिक से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने में लगे रहते हैं, लेकिन कई बार हम अपनी संस्कृति, परम्परा को भूल जाते हैं। जबकि समाज और सरकार का फर्ज है कि जहां कहीं भी छोटे-छोटे धार्मिक स्थल हैं उनमें काम करने वाले पुजारियों पर भी ध्यान दें और उनकी आर्थिक रूप से मदद करें। “साईं इतना दीजिये जा मे कुटुम समाय ,मैं भी भूखा न रहूं, साधु ना भूखा जाय।” सभी को इस बात की जिम्मेदारी लेते हुए समाज के साथ चलना होगा । ताकि सनातन सभ्यता, जैन सभ्यता को जिंदा रखा जा सके।

गौरतरब है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार मस्जिद के मौलाना, मौलवियों को प्रतिमाह वेतन देती है, लेकिन इसके उलट हिंदू मंदिरों के पुजारियों को कुछ नहीं देती। इसे लेकर कई बार हिंदूवादियों ने नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही इस मामले को लेकर भाजपा अरविंद केजरीवाल पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाती रही है।

ये भी पढ़ें…

Gonda News: मौलाना जैनुल ने झाड़-फूंक के नाम पर महिला से किया 6 माह तक रेप, पीड़िता की बेटी से छेड़छाड़, बेटे का भी किया कत्ल

Vrindavan News: रात को पति के साथ खाई सात जन्म साथ रहने की कसम, सुबह जेवरात-नकदी लेकर फरार हुई नई नवेली दुल्हन

 

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'