Vrindavan News: रात को पति के साथ खाई सात जन्म साथ रहने की कसम, सुबह जेवरात-नकदी लेकर फरार हुई नई नवेली दुल्हन

robber bride vrindavan

Vrindavan News: उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी वृंदावन से कुछ अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पैसों से मिली दुल्हन ही लुटेरी साबित हो गई है। यहां एक शख्स ने अपने जीवन को खुशियों से भरने के लिए शादी की, जिसके लिए उसने शादी करवाने के लिए बिचौलियों को 1 लाख रुपये भी दिए।

लेकिन सात फेरे लेकर युवक के साथ घर पहुंची दुल्हन ही जेवर और नकदी लेकर नौ दो ग्यारह हो गई। फिलहाल पुलिस जांच की बात कह रही है और पीड़ित न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है। घटना के संबंध में पीड़ित संतोष कुमार भगत ने नई नवेली दुल्हन समेत तीन नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पूरा मामला है क्या?

पीड़ित संतोष कुमार भगत के अनुसार उसके दो नामजद पड़ोसियों ने उसका विवाह 15 नवंबर को अलीगढ़ निवासी एक युवती से कराया था। साथ ही उससे शादी कराने के बदले में उससे एक लाख रुपए भी ले लिए। शादी के बाद घर आई उसकी नई नवेली दुल्हन अगले दिन रात करीब 11 बजे तक घर पर ही थी, लेकिन 17 नवंबर को सुबह करीब 6:30 बजे जागने पर उसने देखा तो वह घर से गायब थी।

Vrindavan News: जब उसने घर में जानकारी की तो पता चला कि वह घर में रखे करीब दो लाख रुपये कीमत के सोने के जेवर भी अपने साथ ले गई है। पीड़ित ने वह वीडियो भी साक्ष्य के रूप में पुलिस को दिए हैं, जिसमें आरोपी पड़ोसी युवक रुपये गिनते भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पीड़ित के शिकायती पत्र के बाद पुलिस ने मामला दर्ज ना करते हुए दोनों आरोपी युवकों में से एक को धारा 151 के तहत जेल भेज दिया है और पीड़ित युवक न्याय के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहा है।

ये भी पढ़ें..

Mathura News: किसी आफताब का तो शिकार नहीं सूटकेस में बंद मिली लड़की? पुलिस ने दिल्ली एनसीआर को भेजे पोस्टर

Mathura News: लाल सूटकेस में बंद मिली 22 साल की लड़की, हाथ में बंधा है कलावा, गोलियां से छलनी मिला है सीना

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।