Delhi: लव जिहाद का मामला, पीड़िता को शाहरूख खान ने दी वीडियो वायरल करने की धमकी

Delhi

Delhi: ‘लव जिहाद’ से आप अच्छे से वाकिफ होंगे और आपने ‘लव जिहाद’ की खबरे भी वक्त-वक्त पर सुनी होंगी। आपका खून भी खोला होगा। लव जिहाद की खबरों में आपने अक्सर सुना होगा के मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की को फंसा कर निकाह कर लिया और बाद में लड़के ने हिंदू लड़की पर दबाव बनाया कि वो धर्म परिवर्तन कर ले। अगर वो लड़की धर्म परिवर्तन करने के लिए नहीं मानती तो उसकी पिटाई तक की जाती है और जरूरत पड़ी तो हत्या तक भी कर दी जाती है।

Delhi: गोलू बन कर की थी हिंदू लड़की से दोस्ती

Delhi: कहा तो ये है कि मुस्लिम संगठन और मदरसे लोगों को लव जिहाद करने के लिए फंडिग तक देते है और अब खबर ये भी आ रही है कि लव जिहाद के लिए लड़कियों को भी तैयार किया जा रहा है। लेकिन ये लव जिहाद का मामला जो कि दिल्ली से आ आया है इसमें हिंदू लड़की को मुलाकात सेशल मीडिया के माध्यम से शहारूख नाम के लड़के से होती है। जब वो इस मुस्लिम लड़के के संपर्क में आयी तब उस लड़के नें अपना नाम गोलू बताया था।

Delhi: पीड़िता ने कहा कि “2020 मेरी उससे बात हुई थी। सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जब मेरी माँ बीमार हुई तब मैं अपनी माँ से मिलने गई तो उसने मुझे धमकी देते हुए कहा था कि मैं ‘शाहरूख खान’ हूँ। उसने मेरा काॅलेज तक पीछा किया और कई बार धमकाया भी था जिसके बाद जून में मैंने शिकायत दर्ज कराई फिर उसकी गिरफ़्तारी हुई।”

DCP संध्या स्वामी: FIR दर्ज़ कर शाहरुख को किया गिरफ्तार

Delhi: पूर्वी दिल्ली की अतिरिक्त DCP संध्या स्वामी ने कहा कि “हमें कल एक लड़की से शिकायत मिली थी कि उसकी अक्टूबर 2020 में इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति से दोस्ती हुई। उस व्यक्ति ने तब उसको अपना नाम गोलू बताया था और ये भी बताया कि वो हिंदू है। बाद में जब उस लड़की को पता चला कि उस व्यक्ति का असली नाम शाहरुख है और मुस्लिम है तो उसने ब्रेकअप करना चाहा लेकिन वो व्यक्ति उस लड़की का पीछा करता था। उससे दोस्ती जारी रखने के लिए बोलता था। मामले में FIR दर्ज़ कर शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया और अभी जांच जारी है।”

ये भी पढ़ें…

Wrestler Protest Row: पहलवानों के समर्थन में सोनीपत में महापंचायत, बृज भूषण मामले में 15 जून तक दिया सरकार को अलटीमेटम
America: अमेरिका ने ईरान के ऊपर उड़ाए परमाणु बॉम्बर्स, बम गिराकर दिखाई पावर

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।