Wrestler Protest Row: पहलवानों के समर्थन में सोनीपत में महापंचायत, बृज भूषण मामले में 15 जून तक दिया सरकार को अलटीमेटम

Wrestler Protest Row: शनिवार (10 जून) को पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के सोनीपत में महापंचायत हुई। महापंचायत में फैसला हुआ कि 15 जून तक सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा।

Wrestler Protest Row: महापंचायत में पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने भारतीय कुश्ती महांसघ (WFI) के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। 

Wrestler Protest Row: साक्षी मलिक-पहलवानों ने की बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग

Wrestler Protest Row: साक्षी मलिक ने कहा कि ”बृजभूषण सिंह बाहर रहेगा तो डर का माहौल बना रहेगा। हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है। हम सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं और साथ ही मलिक ने कहा कि हम एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा।” 

बजरंग पुनिया: बहन बेटियों के मान सम्मान की बात

Wrestler Protest Row: वहीं बजरंग पुनिया ने महापंचायत में कहा कि ये बहन बेटियों के मान सम्मान की बात है। इस आंदोलन में दिल से लगे हुए हैं। कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं। पुनिया ने आगे कहा कि मुद्दे पर बात हो।

Wrestler Protest Row: 15 जून तक समाधान निकला तो वो फिर से जंतर मंतर पर धरना देंगे। हम 16 जून और 17 जून को अपने अगले कदम को लेकर घोषणा करेंगे।

Wrestler Protest Row: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का चल रहा विरोध प्रदर्शन दिन पर दिन तेज होता जा रहा है।

Wrestler Protest Row: आपको बता दें कि 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिसमें एक नाबालिक पहलवान भी शामिल है। 

ये भी पढ़ें…

Rajasthan News: चुनाव से पहले लुभावने वादे शुरू, गहलोत सरकार महिलाओं को बांटेगी मोबाइल
Wrestler Protest Row: पहलवानों के यौन शौषण के आरोप पर बोले WFI अध्यक्ष, “मैं क्या शिलाजीत की रोटियां खाता हूं”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।