Bollywood: 22 वर्ष बाद फिर मचा गदर, दिल्ली के थिएटर में सनी देओल ने ‘हिंदूस्तान जिंदाबाद’ के लगाये नारे

दिल्ली के थिएटर में सनी देओल

Bollywood: ‘गदर’ एक प्रेम कथा ने 22 वर्ष पहले हिंदूस्थान के थिएटर्स में खूब धमाल मचाया था। जिस फिल्म का हर कोई दीवाना था। दीवानगी कुछ ऐसी कि आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। गदर के उन गीतों को लोग आज भी गुनगुनाते रहते हैं। फिल्म में सनी पाजी के देशभक्ति लोगों के जहन में हमेशा के लिए घर कर गई और लोगों को जब से ये पता चला, कि ‘गदर 2’ आ रही है। लोग उत्साह से भर गये। लेकिन गदर 2 से पहले गदर शुक्रवार को 22 वर्ष बाद एक फिर पर्दे पर लगी तो थिएटर्स फिर से फुल होने लगे हैं।

सनी ने फैंस को दिया सरप्राइज

फिल्म ‘गदर’ का प्रीमियर शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर सहित जयपुर और लखनऊ के थिएटर्स में भी रिलीज हुआ। इसी दौरान सनी दिल्ली के पीवीआर थिएटर में फैंस को सरप्राइज देने पहुंचे हैं, जहां उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Bollywood: इस वीडियो में सनी थिएटर के अंदर दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वहां पर मौजूद फैंस सनी को देखकर काफी खुश हुए। सनी ग्रे ब्लेजर और डेनिम के साथ पगड़ी और सफेद शर्ट में दिखाई दिए। सनी नेफैंस के कहने पर अपना फेमस डायलॉग ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा भी बोला’।

11 अगस्त को आयेगी ‘गदर 2’ लेकिन गायब रहेंगी अशरफ अली

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है। ये 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। फिल्म गदर को फैंस ने काफी पसंद किया था।

Bollywood: इस बार भी मुख्य किरदारों में वही चेहरे नजर आने वाले हैं। लेकिन अशरफ अली का किरदार अमरीश पुरी ने निभाया था जो इसमें नहीं होंगे। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के अलावा सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें..

Aligarh: ‘खबर इंडिया’ की खबर से हरकत में आया प्रशासन, रातोंरात लगवाई मूर्ति

Aligarh: कट्टरपंथी कभी मूर्तियां तोड़ते हैं तो कभी नहीं मनाने देते होली, 90% आबादी के भय से पीड़ित हिंदू नहीं करते पुलिस को शिकायत

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।