Meghalaya Election 2023: टीएमसी और भाजपा के बीच लगाया गठजोड़ का आरोप, मेघालय में टीएमसी की कोशिश है कि बीजेपी सत्ता में आ जाए

Megahalaya Election 2023

Meghalaya Election 2023: मंगलवार (22 फरवरी) को मेघालय में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी  को बीजेपी की सहयोगी करार दिया। और साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि गोवा में टीएमसी गई और टीएमसी ने भाजपा को फायदा पहुंचाया। 

Meghalaya Election 2023: राहुल गांधी- आप टीएमसी का इतिहास जानते हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ”आप टीएमसी का इतिहास जानते हैं, आप बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं, वे गोवा आए और बड़ी रकम खर्च की क्योंकि उनका विचार बीजेपी की मदद करना था। मेघालय में टीएमसी का विचार यह सुनिश्चित करना है कि बीजेपी सत्ता में आए।

राहुल गांधी:पीएम मोदी पर साधा निशाना

शिलांग में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “मैंने संसद में भाषण दिया था और PM से कुछ सीधे सवाल पूछे थे। मैंने PM से अडानी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा। मैंने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें PM मोदी,अडानी के साथ उनके विमान में बैठे हैं। PM मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया।”

कांग्रेस सांसद: देश की मीडिया को 2-3 बड़े उद्योगपती ही…

Meghalaya Election 2023: कांग्रेस सांसद ने कहा कि “उन्होंने मुझसे एक प्रश्न पूछा और कहा कि मेरा नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? उन्होंने पूरी चर्चा को टाल दिया। आपने देखा कि PM मोदी जब भाषण देते हैं तो पूरे टीवी पर छा जाते हैं।” और उन्होंने आगे कहा कि “लेकिन मेरा भाषण कहीं नजर नहीं आया और इसका कारण यह है कि इस देश की मीडिया को 2-3 बड़े उद्योगपतियों द्वारा नियंत्रित किया जाता है जिनके संबंध PM मोदी से है।”

ये भी पढ़ें…

Delhi Mayor Election: शैली ओबराॅय होंगी दिल्ली की मेयर, वहीं डिप्टी सीएम सिसोदिया का तंज-“गुंडे हार गये, जनता जीत गयी…”
AIUDF: अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने पीएम पर साधा निशाना, कहा”मोदी का असली नारा सबका साथ, सबका सत्यानाश”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।