Delhi: जमीयत उलेमा-ए-हिंद का तीन दिन का अधिवेशन, “RSS और BJP से हमारी कोई मजहबी अदावत नहीं”-मदनी

Delhi
Delhi: जमीयत उलेमा-ए-हिंद का तीन दिन का अधिवेशन दिल्ली में चल रहा है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने कहा कि “RSS और BJP से हमारी कोई मजहबी अदावत नहीं है। हमारे नज़र में हिंदु और मुसलमान बराबर हैं, हम इंसान के दरमियान कोई फर्क नहीं करते हैं। जमियत ए उलेमा की पॉलिसी रही है कि भारत के तमाम शहरी बराबर हैं, इनके बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए।”

Delhi: मदनी- मोहन भागवत की तारीफ में पढ़े कसीदे

मदनी ने कहा कि “हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों का मुकाबला किया और हमें पाकिस्तान से कोई लेना देना नहीं है। धर्म के आधार पर भेदभाव न हो। जिन मुसलमानों को जाना था, वो 1947 में चलें गए और उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि ‘हमारा किसी से मनभेद नहीं बल्कि मतभेद है। इस दौरान उन्होंने पूर्व सर संघ चालकों की तुलना में मोहन भागवत की तारीफ भी की…”

मदनी: दुनिया का सबसे पुराना धर्म इस्लाम है और इस्लाम की पैदाइश भारत में हुई

Delhi: उन्होंने ये भी कहा किदुनिया का सबसे पुराना धर्म इस्लाम है और इस्लाम की पैदाइश भारत में हुई, भारत पर पहला हक मुस्लमानों का है और साथ ही ये भी कहा कि इस धरती की खासियत ये है कि ये खुदा के सबसे पहले पैगंबर हैं। भारत मुसलमानों का पहला वतन है और इसलिए यह समझना कि इस्लाम बाहर से आया हुआ मजहब है सरासर गलत है।”

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने कहा कि “यह सोचकर कि हम पाकिस्तान चले जाते या भेज दिया होता या यह सोचना कि हमने तो अपना हिस्सा ले लिया।हो सकता है हमें जिन राजाओं की औलाद कहकर पुकारा जाता है और हम उनके साथ रहे हों लेकिन अब मेरा कनेक्शन इस देश की सरजमीं से है।ना बुलाए आपके आए हैं, ना निकाले आपसे जाएंगे।”

Delhi: उन्होंने आगे कहा कि “हम RSS और उसके सर संघचालक को न्योता देते हैं, आइए आपसी भेदभाद व दुश्मनी को भूलकर एक दूसरे को गले लगाए और देश को दुनिया का सबसे शक्तिशाली मुल्क बनाए।हमें सनातन धर्म के फ़रोग़ (रोशनी) से कोई शिकायत नहीं है,आपको भी इस्लाम के फ़रोग़ से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए।”

जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने तुर्किए में भारत सरकार द्वारा किए जा रहे काम की भी जमकर तारीफ की है और साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की भी तारीफ की। बता दें कि तर्किए में भूकंप आने के बाद सबसे पहले बचाव दल भारत की ही पहुंचा था और वो अब तक कई भूकंप पीड़ित लोगों को जीवन रक्षक वस्तुओं जैसे दवाई, खाना आदि की मुहैय्या करवा रहे है।

Witten By- Mohit Singh

ये भी पढे़ं…

MP News: मुरैना के इस्लामपुरा में दो समुदायों के बीच झड़प, खूब चली गोलियां और पत्थर भारी पुलिसबल तैनात
International News: रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने की पहल करें मोदी, अमेरिका ने कहा-हम करेंगे स्वागत
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।