Ind Vs Aus Test Match: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रन से हराया, स्पिन तिकड़ी के आगे कंगारूओं ने टेके घुटने

Ind Vs Aus

Ind Vs Aus Test Match: नागपुर में पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रन से मात दी। स्पिन तिकड़ी (जडेजा-अश्विन-अक्षर) के आगे कंगारूओं ने घुटने टेके दिए। दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज पिच पर लंबी पारी नहीं खेल सका। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। हालांकि, वो भी केवल 51 गेंदों मे 2 चौके और 1 छक्के की मदद से महज 25 रन ही बना सके। लबुशाने ने 28 गेंदों में 17 रन बनाए। उन्होंने छोटी सी पारी में 3 चौके लगाए। डेविड वार्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ही दहाई अंक को पार कर सके। दोनों ने ही 10 रन बनाए। इनेके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सका।

Ind Vs Aus Test Match: भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट दूसरी पारी में अश्विन ने लिए। उन्होंने 12 ओवर में 3 मेडन फेकते हुए पाच ऑस्ट्रलियन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्होंन ऑस्ट्रलियन ओपनर वार्नर और ख्वाजा दोनों के सस्ते में पवेलियन भेज दिया। रेनशां, हेंडसकोंब, कैरी को भी आउट करते हुए ऑस्ट्रलिया की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी।

रविंद्र जडेजा नें भी दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। उन्होंने लबुशाने को और पैट कमिंस को सस्ते में आउट कर दिया। वहीं अक्षर पटेल नें भी टोड मर्फी को आउट किया। ये वो ही मर्फी है जिन्होंने भारत की पहली पारी में 7 विकेट झटके थे। भारत की बल्लेबाजी को हिला के रख दिया था। मो. समी ने भी दो बल्लेबाजों को आउट किया और सिराज को भी एक विकेट मिल गया। ऑस्ट्रलिया की दूसरी पारी महज 91 रन पर सिमट गयी।

Ind Vs Aus Test Match: भारत ने इससे पहले पहली पारी में रोहित शर्मा के शतक (120 रन – 15 चौके और 2 छक्कों ) की बदौलत भारत ने 10 विकेट के नुकसान पर 400 रन बनाए थे। इसमे जडेजा, अक्षर और शमी ने भी अमुल्य योगदान दिया था। जडेजा के 185 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन (9 चौके) बनाए और उनका अच्छा साथ अत्रर पटेल ने दिया उन्होंने भी 174 गेंदों में 84 रन (10×4, 1×6) बनाए। मो. शमी ने भी 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 37 रन बनाए।

ऑस्ट्रलिया की तरफ से सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज मर्फी रहे उन्होंने 47 ओवर में 124 रन देकर 7 भारतीय बल्लोबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वहीं लियोन को केवल एक ही विकेट मिल सका।  लियोन ने  49 ओवर में 126 रन देकर सूर्य कुमार यादव को केवल 8 रन पर ही पवेलियन भेजा। बात करें ऑस्ट्रलिया कि तो उन्होंने पहला पारी में 63.5 ओवर में महज 177 रन ही बनाए थे।

ये भी पढ़ें…

Cricket News: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हुए बुमराह, फिटनेस करेंगे दुरस्त

Delhi: जमीयत उलेमा-ए-हिंद का तीन दिन का अधिवेशन, “RSS और BJP से हमारी कोई मजहबी अदावत नहीं”-मदीनी

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।