डीएनवी सेंथिलकुमार एस: गौमूत्र बाले बयान को लेकर डीएमके सांसद ने संसद में जताया खेद,कहा- मुझे इसका अफसोस…”

डीएनवी सेंथिलकुमार एस
डीएनवी सेंथिलकुमार एस: संसद का शीतकालीन सत्र: डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस. ने अपनी ‘गौमूत्र’ टिप्पणी पर खेद व्यक्त करते हुए इसे वापस लिया। उन्होंने कहा, “कल अनजाने में मेरे द्वारा दिया गया बयान अगर इससे सदस्यों और लोगों के वर्गों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं इसे वापस लेना चाहूंगा। मैं इन शब्दों को हटाने का अनुरोध करता हूं… मुझे इसका अफसोस है।”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर: ऐसी क्या मजबूरी है कि कांग्रेस को…

डीएनवी सेंथिलकुमार एस: DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की ‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “उत्तर भारतीयों पर टिप्पणी करना दिखाता है कि इन लोगों ने एक बार नहीं अनेक बार यह किया। इसकी शुरूआत राहुल गांधी ने की थी… ऐसी क्या मजबूरी है कि कांग्रेस को DMK के साथ रहना ज़रूरी है?…”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह: भारत की सनातन की पहचान गंगा ‘गौ’हैं..

डीएनवी सेंथिलकुमार एस: डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार के ‘गौमूत्र’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं राहुल गांधी और एमके स्टालिन और उनके पुत्र दोनों को कहना चाहता हूं कि भारत की सनातन की पहचान गंगा ‘गौ’हैं..आप मजाक करना बंद करो और सनातन को खत्म करना बंद करो..नहीं तो खुद समाप्त हो जाओगे।”

DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस: बीते मंगलवार को दिया था विवादित बयान
डीएनवी सेंथिलकुमार एस: DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. ने कहा, “इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि भाजपा की ताकत केवल हिंदी राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर ‘गौमूत्र’ राज्य कहते हैं और साथ ही कहा कि गौमूत्र राज्यों में ही जीत सकती हैं भाजपा…”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।