Deepak Chahar: भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर के पिता को आया ब्रेन स्ट्रोक, दीपक बोले क्रिकेट बाद में पहले पुत्रधर्म

Deepak Chahar

Deepak Chahar: क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर को ब्रेन स्ट्रोक आया है। पिता की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही दीपक को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच दिवसीय टी-20 क्रिकेट श्रंखला के रविवार को खेले गए अंतिम मुकाबले को छोड़कर आना पड़ा है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है या नहीं इसके बारे में बाद में निर्णय लेंगे। फिलहाल वह खेल से पहले पुत्र धर्म निभाएंगे।

Deepak Chahar: क्रिकेटर दीपक चाहर से जब साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने या न जा पाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि खेल से पहले मैं पुत्र धर्म निभाऊंगा। दीपक चाहर अस्पताल में अपने पिता की देखभाल कर रहे हैं, उनके पिता को ब्रेन स्ट्रोक आया था।

अलीगढ़ के मिथराज हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

Deepak Chahar: अलीगढ़ के मिथराज हॉस्पिटल में क्रिकेटर दीपक चहर के पिता लोकेंद्र चाहर को ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद भर्ती किया गया है। वह अस्पताल में अपने पिता की देखभाल कर रहे हैं। दीपक चाहर ने बताया कि अस्पताल में अच्छा इलाज मिल रहा है। पिताजी की तबीयत में सुधार है। जब तक पिताजी पूरी तरीके से आउट ऑफ डेंजर नहीं होंगे मैं कहीं भी नहीं जाऊंगा।

Deepak Chahar: बता दें कि 10 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम अपना पहला टी-20 मैच खेलेगी।
पिता की देखभाल कर रहे दीपक चाहर से वीडियो कॉल के जरिये भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने उनके पिता की तबीयत के बारे में जानकारी ली और हौसला बढ़ाया।

Deepak Chahar: मंगलवार को दीपक चाहर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “उन्होंने भारतीय टीम के मुख्य प्रशिक्षक राहुल सर (राहुल द्रविड़) और चयनकर्ताओं से बातचीत की। उनसे अनुरोध किया जब तक पापा की तबीयत खतरे से बाहर नहीं हो जाती है, तब तक वह अभ्यास नहीं कर पाएंगे।”

Deepak Chahar:डॉ. राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय हॉस्पिटल के निदेशक ने बताया है कि “दो दिसंबर को दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर को मस्तिष्क आघात होने पर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। आगरा के रहने वाले क्रिकेटर दीपक के चाचा देशराज ने बताया कि लोकेंद्र सिंह शनिवार को शादी समारोह में शामिल होने अलीगढ़ गए थे। अब उनकी हालत में सुधार है। हम दिल्ली के अपोलो अस्पताल से भी संपर्क में हैं। हॉस्पिटल में दीपक के चाचा और बहन भी हैं।”

Written By- vineet Attri.

ये भी पढे़ं…

Rajasthan: राजपूत समाज के संगठनों ने गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ राज्य बंद का किया आह्वान, भारी पुलिस बल तैनात
China Recognize Talibaan Government: चीन ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता,ऐसा करने वाला पहला देश बना चीन
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।