Delhi:”गौमूत्र राज्यों मे ही जीत सकती है भाजपा, दक्षिण में…” शीतकालीन सत्र में बोले डीएमके सासंद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार

Delhi

Delhi: संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संसद में तब हंगामा हो गया जब डीएमके सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. ने विवादित बयान दे दिया।  DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. ने कहा, “इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि भाजपा की ताकत केवल हिंदी राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर ‘गौमूत्र’ राज्य कहते हैं और साथ ही कहा कि गौमूत्र राज्यों में ही जीत सकती हैं भाजपा…”

आचार्य प्रमोद कृष्णम: गौमूत्र वाले राज्यों में ही नहीं सांड वाले राज्यों में भी भाजपा…

Delhi: DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की ‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “DMK के नेताओं की अगर यही हरकतें रही और सनातन धर्म के खिलाफ वे ऐसी ही बकवास करते रहे तो गौमूत्र वाले राज्यों में ही नहीं सांड वाले राज्यों में भी भाजपा का परचम लहरा जाएगा।”

 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे: गौ, गंगा, गीता, गायत्री का अपमान नहीं सहेगा देश

Delhi: DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की ‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, “इस प्रकार की गंदी बातें करने वाले लोग, जो सनातन को गाली देते थे उन्हें अभी आधा तमाचा लगा है, थोड़े दिन बाद पूरा लगेगा… गौ, गंगा, गीता, गायत्री का अपमान देश नहीं सहेगा।”

कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

Delhi: DMK सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस. की ‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने विवाद से पल्ला झाड़ते हुए कहा, “इस बात से हमारा कोई लेना-देना नहीं है…”

Delhi:बैकफुट पर आए डीएमके सासंद

Delhi: संसद और संसद के बाहर जबरदस्त विरोध बैकफुट पर आ गए और उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि “जब मैंने सदन के अंदर बयान दिया तो उस समय गृह मंत्री और भाजपा सदस्य वहां मौजूद थे… यह कोई विवादास्पद बयान नहीं है…मैं अगली बार कुछ अन्य शब्दों का उपयोग करने का प्रयास करूंगा…”

 

 

ये भी पढ़ें…

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी: करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष की जयपुर में गोली मारकर हत्या, तीन आरोपी में से एक की मौत
Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री ने J&K आरक्षण और पुनर्गठन संशोधन विधेयक किया पेश, जाने क्या है खासियत

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।