I.N.D.I Alliance Meeting: गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली मीटिंग कैंसल, क्या बोले सपा मुखिया अखिलेश यादव पढ़िए पूरी रिपोर्ट

II.N.D.I.A Alliance Meeting

 I.N.D.I Alliance Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 6 दिसंबर को इंडिया के प्रमुख 15 घटक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी। लेकिन तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डीएमके नेता एमके स्टालिन, जदयू नेता नीतीश कुमार और झामुमो के नेता हेमंत सोरेन ने बैठक में भाग लेने से मना कर दिया। इसके बाद बुधवार को होने वाली बैठक को टाल दिया गया है। लेकिन लोकसभा व राज्यसभा में विपक्षीय दलों के नेताओं को दिल्ली में खरगे के आवास पर डिनर के लिए आमंत्रित किया गया है।

I.N.D.I Alliance Meeting: इस डिनर के जरिये ही मध्य प्रदेश चुनाव में जो I. N. D. I गठबंधन के रिश्तों में जो दरार और खटास पैदा हुई है। उसी दरार और खटास को दूर करने की कोशिश हैं। इसी डिनर में अगली बैठक के लिए संभावित तारीखों पर विचार भी किया जा सकता हैं। पांच राज्यों के चुनाव के दौरान ही आरजेडी और जेडीयू समेत इंडिया के कई घटक दल न सिर्फ एक बड़ी रैली का आयोजन करना चाहते थे, बल्कि सीटों के बंटवारे को लेकर वार्ता करनी चाह रहे है।

क्या बोले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव?

I.N.D.I Alliance Meeting: अखिलेश यादव ने साफ संदेश दे दिया है कि अब इंडिया गठबंधन में पहले सीट बंटवारा होगा और इसके बाद आगे की बात होगी। उन्होंने ये भी कहा है कि इंडिया गठबंधन के पहले जो बात तय हुई थी कि जो जहां मजबूत होगा वो वहां नेतृत्व करेगा और दूसरी पार्टियां वहां उसकी सहयोग करेंगी। इंडिया गठबंधन को इसी फॉर्मूले पर आगे बढ़ना होगा। अखिलेश इंडिया गठबंधन से एग्जिट की बात नहीं कर रहे लेकिन साथ ही संकेत ये भी साफ दे रहे हैं कि बात अब हमारी शर्तों पर ही होगी। अब सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या कांग्रेस अखिलेश यादव की इस शर्त पर राजी होगी?

I.N.D.I Alliance Meeting: बैकफुट पर आयी ममता बनर्जी

I.N.D.I Alliance Meeting: I.N.D.I गठबंधन की बैठक को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “तमिलनाडु में आपदा की स्थिति है, इस समय वहां के मुख्यमंत्री अपने राज्य को नहीं छोड़ सकते हैं, वे हमसे भी कोई मदद चाहते हैं तो हम तैयार हैं… मुझे बैठक के बारे में पहले जानकारी नहीं थी लेकिन फिर राहुल जी ने मुझे फोन कर इसकी जानकारी दी, मेरे कार्यक्रम पहले से तय थे…”

नीतीश कुमार: हमारी तबियत खराब थी…

 I.N.D.I. Alliance Meeting: INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “…खबरे छप रही थी कि हम बैठक में नहीं जा रहे, हमारी तबियत खराब थी…अगली बैठक होगी तो हम कहेंगे कि आगे की सभी चीज़ें तय कर ली जाए… मैंने शुरू से कहा है कि यह देश के हित में हैं, मेरी बातें उठती हैं, मैं साफ करना चाहता हूं कि मुझे कुछ नहीं चाहिए… मैंने काफी सेवा की है… ”

 I.N.D.I Alliance Meeting: आपको बता दें कि, अब इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे की कवायद शुरू होनी है, पर मौजूदा परिस्थितियों में यह गुत्थी आसानी से सुलझते हुए नहीं दिख रही है। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने फैसला किया है कि घटक दलों के पास मजबूत प्रत्याशी होने पर ही वह कोई भी सीट छोड़ेगी। सीटों के बंटवारे के लिए तृणमूल, सपा और डीएमके सरीखी क्षेत्रीय पार्टियां भी एकसमान फॉर्मूला अपनाने पर सहमत हैं।

 I.N.D.I Alliance Meeting:सपा पहले ही कांग्रेस से कह चुकी है कि यूपी में वो जो सीटें चाहती है, उन पर किस नेता को लड़ाएगी, पहले यह बताए। सपा के रणनीतिकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में कोई भी प्रत्याशी तभी लड़ाई में आता है, जब उसके पास कम से कम डेढ़ से दो लाख बुनियादी वोटों का इंतजाम हो।तब गठबंधन के कारण जुडऩे वाला वोट उसे जीत की ओर ले जाता है।

 I.N.D.I Alliance Meeting: इसलिए पहले कांग्रेस को यह बताना होगा कि डेढ़ से दो लाख बुनियादी वोट हासिल कर सकने वाले कौन से नेता उसके पास हैं। सीट बंटवारे की बात उसके बाद ही शुरू होगी। सपा सूत्रों का कहना है कि गठबंधन की समन्वय बैठक में मांगे जाने के बावजूद कांग्रेस ने उन नेताओं की सूची नहीं सौंपी है, जिन्हें वह यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहती है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

डीएनवी सेंथिलकुमार एस: गौमूत्र बाले बयान को लेकर डीएमके सांसद ने संसद में जताया खेद,कहा- मुझे इसका अफसोस…”
Rajasthan: राजपूत समाज के संगठनों ने गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ राज्य बंद का किया आह्वान, भारी पुलिस बल तैनात
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।