G 20 Summit: दिल्ली में 2 मार्च को होगी सम्मेलन की शुरुआत, बैठक में 40 प्रतिमंडलों के भाग लेने की उम्मीद

G 20 Summit

G 20 Summit: दिल्ली में गुरूवार 2 मार्च को G-20 के अंतर्गत विदेश मंत्रियों की बैठक होगी, जिसकी शुरुआत आज रात गाला डिनर से होगी। बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे। बैठक राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में होगी। बैठक में 40 प्रतिनिधिमंडलों के भाग लेने की उम्मीद है। आयोजन स्थल राष्ट्रपति भवन का सांस्कृतिक केंद्र होगा। राष्ट्रपति भवन में कल होने वाले  G-20 सम्मेलन को  लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

G 20 Summit: विदेश सचिव विनय क्वात्रा- बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष का विश्व पर आर्थिक प्रभाव पर होगी चर्चा

G 20 Summit: विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि “G-20 के अंतर्गत होने वाली विदेश मंत्रियों की बैठक में 2 सत्र होंगे। पहले सत्र में बहुपक्षीयता, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा और विकास सहयोग के लिए टेम्पलेट्स पर चर्चा होगी एवं  दूसरे सत्र में आतंकवाद का मुकाबला करने, नशीले पदार्थों सहित विश्व के सामने नए और उभरते हुए खतरों पर चर्चा होगी। वैश्विक कौशल मानचित्रण, मानवीय सहायता और आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर भी चर्चा होगी।”

G 20 Summit: उन्होंने कहा कि “हम यह मानते हैं कि जापानी विदेश मंत्री अपनी घरेलू मजबूरियों के कारण नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन हम आने वाले जापानी प्रतिनिधिमंड से परामर्श, सक्रिय भागीदारी और समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं।” विदेश सचिव ने आगे कहा कि “बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष का विश्व पर आर्थिक प्रभाव और अन्य प्रभावों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।”

आपको बता दें कि G-20 सम्मेलन के लिए विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों का भारत में आना शुरू भी हो गया है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड कासाउबोन से मुलाकात की है।

ये भा पढ़ें…

Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया के इस्तीफे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कसा तंज, कहा-“अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का प्रमाण पत्र देते थे, पद्म श्री देने की बात करते थे”..
Umesh Pal Hatyakand: योगी सरकार एक्शन में,अतीक अहमद के करीबी जफर के घर पर चला बुलडोजर
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।