Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया के इस्तीफे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कसा तंज, कहा-“अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का प्रमाण पत्र देते थे, पद्म श्री देने की बात करते थे”..

MANISH SISODIA

Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी मामले में दोपहर करीब 4 बजे सुनवाई की थी। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने मनीष सिसोदिया के वकील सिंघवी को फटकार लगाते हुए कहा कि आप सुनवाई के लिए यहां क्यों आ गए? पहले आपको हाई कोर्ट जाना चाहिए था। सुनवाई के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने सीएम केजरीवाल को इस्तीफा सौंपा। केजरीवाल ने इस्तीफा मंजूर कर लिया था जिसके बाद से ही इस्तीफों पर राजनीति शुरू हो गई।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर: केजरीवाल ईमानदारी का प्रमाण पत्र देते थे

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने  मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के इस्तीफा पर निशाना साधते हुए कहा कि “AAP भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बना रही है। उनके मंत्री भ्रष्टाचार के कारण जेल में हैं। सत्येंद्र जैन पिछले 9 महीनों से जेल में हैं जिन्हें अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का प्रमाण पत्र देते थे। पद्म श्री देने की बात करते थे..इनके 11 लोग जेल में हैं।”

मनोज तिवारी: केजरीवाल जी नैतिकता के आधार पर आपका भी इस्तीफा बनता

वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि केजरीवाल जी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा तो आपका भी बनता है। सुप्रीम कोर्ट की जबरदस्त फटकार से आप की नींद टूटी। आखिरकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को इस्तीफा देना ही पड़ा… 

Manish Sisodia: गोपाल राय- राजनीतिक बदले की भावना से सिसोदिया को किया गया गिरफ्तार

वहीं दिल्ली सरकारा के मंत्री गोपाल राय ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि “सत्येंद्र जैन का काम मनीष सिसोदिया देख रहे थे जिस तरह से राजनीतिक बदले की भावना से सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है। उन सारे कामों को आगे बढ़ाने के लिए ये इस्तीफा हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि जनता का काम आसानी से हो सके और आरोप पूरी तरह निराधार हैं। केंद्र सरकार की एक ही एजेंडा है कि दिल्ली में जो काम हो रहे हैं उसको कैसे रोका जाए। राजनीतिक बदले की भावना से काम हो रहा है। इन सब के बीच दिल्ली के लोगों का काम नहीं रुके इसको देखते हुए इस्तीफा हुआ है। सरकार का काम सुचारू रूप से संचालित किया जा सके इसके लिए इस्तीफा हुआ है। 

 बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि “हमारे 2-3 सवाल हैं कि जैन को इस्तीफा देने के लिए 9 महीने से कहा जा रहा था और मनीष सिसोदिया के अंदर नैतिकता होती तो जिस दिन ये गंभीर आरोप लगा उसी दिन इस्तीफा देना चाहिए था। आज उनका इस्तीफा बीजेपी की बहुत बड़ी जीत है. केजरीवाल जी का ईमानदारी का चोला उतर रहा है. 9 महीने बाद जैन का इस्तीफा हुआ है. ये केजरीवाल की राजनीति है।”

भाजपा प्रवक्ता शहजाद हिंद ने मनीष सिसोदिया के इस्तीफे को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने इस्तीफा तभी लिया जब कोई सहारा नहीं बचा। आज आप के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है यह मजबूरी का फैसला था एक निर्णय जो बहुत कम और बहुत देर से हुआ है।”

ये भी पढ़ें…

Manish Sisodia, Surendra Jain resign: मनीष सिसोदिया, सुरेंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली थी राहत
Jan Aakrosh Rally: हिंदू समाज ने लैंड जिहाद के विरोध में निकाली मुंबई में रैली, विवेक पंसारी ने रैली की वीडियो की गहन जांच के दिए आदेश
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।