Delhi CM केजरीवाल की 1 अप्रैल तक बढ़ी ED रिमांड पर गोपाल राय ने दी तीखी प्रतिक्रिया, सीएम के खिलाफ नहीं है कोई सबूत

Delhi CM केजरीवाल

ED की टीम Delhi CM केजरीवाल को लेकर PMLA कोर्ट लेकर पहुंची थी। ED ने केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया। ED की टीम नें कोर्ट से एक बार फिर केजरीवाल की 7 दिन की रिमांड की मांगी थी।लेकिन, कोर्ट ने केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ED की रिमांड पर भेज दिया। ED ने केजरीवाल की रिमांड मांगने के दौरान कहा है कि अभी गोवा के विधायकों से सामना करवाना है। उनके बयानों का मिलान करना है।

गोपाल राय: ED के पास कोई सबूत नहीं…

दिल्ली के CM केजरीवाल को ED की रिमांड पर 1 अप्रैल तक क्या भेजा उस पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “ED के पास कोई सबूत नहीं है। ED ने जो चार्जशीट PMLA कोर्ट में दखिल की है। उसमें केवल 4 जगह पर ही दिल्ली सीएम का नाम है। उसमें भी उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।”

गोपाल राय: गिरफ्तारी केवल राजनीतिक कारणो से…

उन्होंने आगे कहा कि “जिनके बयान को आधार बनाकर केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है उनको भी जमानत मिल गई है। उनको केवल जमानत इसलिए मिल गयी क्योंकि उन्होंने भाजपा को चंदे के रूप में घूस दी थी। कोई तथ्य नहीं हैं। गिरफ्तारी केवल राजनीतिक कारणो से हुई है।”

28 मार्च को ED की रिमांड खत्म…

आपको बता दें कि 28 मार्च को ED की रिमांड खत्म हो रही थी। 22 मार्च को कोर्ट ने 6 दिन की ED की रिमांड पर भेज दिया था। शराब घोटाला में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने गुरूवार रात यानि 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें…

Infinix: इस कंपनी का आ रहा वायरलेस चार्जिंग वाला स्मार्टफोन, इस महीने से मिलना हो जाएगा स्टार्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।