Infinix: इस कंपनी का आ रहा वायरलेस चार्जिंग वाला स्मार्टफोन, इस महीने से मिलना हो जाएगा स्टार्ट

Infinix

Infinix: भारत में जल्द ही मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन आ रहे हैं इसका एलान इनफिनिक्स कंपनी ने कर दिया है। इनफिनिक्स कंपनी ने बताया है कि अप्रैल महीने में हमारी कंपनी Infinix Note 40 सीरीज लॉन्च कर रही है।

Infinix: 4 फोन लॉन्च करेगी कंपनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार इनफिनिक्स की कंपनी इस फोन सीरीज में कुल 4 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। जिनमें Infinix Note 40, Note 40 Pro 4G, Note 40 Pro 5G, और Note 40 Pro Plus 5G शामिल हैं। ये चारों फोन 20W के वायरलैस चार्जिंग और 100W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे हैं।

क्या है मैगचार्ज वायरलेस चार्जिंग?

इस फोन में कंपनी मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग एक स्टेबल कनेक्शन देगी। जिससे तेजी से और अधिक कुशल चार्जिंग होगी। वहीं, 20W मैगचार्ज वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा। वहीं पहले से उपस्थित तकनीकी वायरलेस चार्जिंग इंडक्शन तकनीक का उपयोग करती है। जिससे चार्जिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए चार्जिंग पैड पर डिवाइस के सही प्लेसमेंट होना जरूरी है। जबकि दोनों तरीके केबल की जरूरत को खत्म करते हैं, मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सुरक्षित मैकेनिज्म और फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ ज्यादा आसान और यूजर फ्रेंडली होती है।

एप्पल के बाद infinix पहली एंड्रॉयड कंपनी

अब तक Apple अपनी iPhone 12 सीरीज के बाद से अपने स्मार्टफोन पर MagSafe चार्जिंग ब्रांडिंग के साथ मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को पेश किया है, जो 2020 में शुरू हुआ। लेकिन आपको बता दें कि Infinix Note 40 सीरीज ऐसी पहली एंड्रॉयड फोन सीरीज या फोन होगा, जो वायरलेस मैगनेटिक चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में आएगा।

अन्य डिवाइस भी कर देगा चार्ज

Flipkart पेज से पता चला है कि Note 40 सीरीज में 20W मैगचार्ज वायरलेस चार्जिंग फीचर होगा। इसके अलावा Note 40 मॉडल रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगा, जिससे यूजर्स अन्य डिवाइस जैसे फोन, ईयरबड और अन्य डिवाइस को चार्ज कर सकेंगे। इसके अलावा Note 40 मॉडल Cheetah X1 से लैस होंगे जो पावर मैनेजमेंट के लिए एक अलग चिप है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, इस पर सीपीआई नेता वृंदा करात ने कसा तंज

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।