Gujarat ATS: पोरबंदर में ISIS माॅड्यूल का भंडाफोड़, 4 संदिग्ध गिरफ्तार, मुस्लिम लड़कों को लव जिहाद की देते थे ट्रेनिंग

Gujarat ATS

Gujarat ATS: गुजरात एटीएस की टीम ने पोरबंदर में ISIS का माड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए विशेष अभियान चलाया। जिसमें टीम सफल भी हुई। उन्होंने ISIS के 4 संदिंग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि वो 16 से 18 साल के मुस्लिम लड़कों को लव जिहाद तैयार करते थे। ‘द केरल  स्टोरी’ की तर्ज पर ही पोरबंदर इलाके में लव जिहाद को अंजाम दे रहे थे।

Gujarat ATS: डीआईजी दीपेन भद्रन की अगुवाई में ऑपरेशन को दिया अंजाम

Gujarat ATS: बता दें कि शुक्रवार (9 जून) को एटीएस के डीआईजी दीपेन भद्रन की अगुवाई में ऑपरेशन को गुजरात के पोरबंदर के इलाके में शुरू किया गया था। आरोपियों पर पिछले कुछ समय से एटीएस की नजर थी और उनकी हर गतिविधि को ट्रैक किया जा रहा था।

DGP विकास सहाय: ISKP से जुड़े 3 आतंकवादी गिरफ्तार

Gujarat ATS: गुजरात के DGP विकास सहाय ने बताया कि गुजरात पुलिस के ATS अधिकारियों को ऐसी सूचना मिली थी कि एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविनेंस (ISKP) से जुड़े 3 आतंकवादी भारत से गुजरात होकर बाहर जाने वाले हैं। तथ्य मिलने पर फिर ATS के अधिकारियों ने कल सुबह पोरबंदर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि इसमें 2 और लोग शामिल हैं।”


बता दें कि आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में पकड़े गए 4 संदिग्धों से रात भर पूछताछ की गई। इस दौरान इन संदिग्धों ने जांच अधिकारियों को बताया कि वो जल्द ही आईएसआईएस ज्वाइन करने के लिए भागने की तैयारी कर रहे थे और पिछले एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे। पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं के आदेश का पालन कर रहे थे।

Gujarat ATS: आईएस मॉड्यूल पर करती थी  संदिग्ध समीरा

एटीएस के 4 संदिग्धों में से एक हत्थे चढ़ी महिला की पहचान समीरा बानो के रूप में हुई है। सूरत की रहने वाली समीरा बानों ने तमिलनाडु में शादी की थी। वो आईएस के मॉड्यूल पर काम करती थी। समीरा लव जिहाद के लिए 16-18 साल के लड़कों को तैयार करती थी। समीरा लव जिहाद के रैकेट में भी शामिल पाई गई। 

अहमदाबाद से भी पकड़े गए थे अलकायदा से जुड़े संदिग्ध

एटीएस ने इसके पहले भी पिछले महीने में 22 मई को गुजरात के अहमदाबाद मेें बड़ी कार्रवाई करते हुए अलकायदा से जुड़े मॉड्यूल का खुलासा किया था।  ऑपरेशन के दौरान एटीएस ने 4 बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था। चारों संदिग्धों पर आरोप है कि अहमदाबाद में अवैध रूप से रह रहे थे और मुस्लिम युवाओं को अलकायदा में भर्ती के लिए प्रेरित कर रहे थे। वो मुस्लिम लड़कों और लड़कियों को तैयार करते थे कि वो हिंदू लड़कियों को बहला फुसलाकर धर्मांतरण के लिए दबाव डालते थे।

ये भी पढ़ें…

Biperjoy: अगले 24 घंटे में भयंकर तूफान, IMD ने किया अलर्ट पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Aligarh: ‘खबर इंडिया’ की खबर से हरकत में आया प्रशासन, रातोंरात लगवाई मूर्ति

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।