Gulam Nabi Azad resignation: वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने काँग्रेस से इस्तीफा दिया

Gulam Navi Azad resignation

Gulam Nabi Azad resignation: वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने काँग्रेस से इस्तीफा दिया। उन्होंने काँग्रेस की प्राथमिक सदस्यता के साथ सभी पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देकर काँग्रेस आलाकमान के सिर दर्द को और बढ़ा दिया है।

Gulam Nabi Azad resignation: बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने काँग्रेस आलाकमान को 5 पेज का इस्तीफा भेजते हुए कहा कि G-23 के नेताओं की राय को दरकिनार किया गया है और साथ ही कहा कि अब वरिष्ठ नेताओं की राय का काँग्रेस आलाकमान के सामने कोई अहमियत नहीं रह गयी है।

Gulam Nabi Azad resignation: आजाद ने काँग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को त्यागपत्र में लिखा कि  ” मुझे  बहुत खेद और अत्यंत भावुक हृदय के साथ कहना पड़ रहा है कि है कि मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ अपना आधा शताब्दी पुराना संबंध तोड़ने का फैसला किया है।

इससे पहले भी कई वरिष्ठ नेताओं ने काँग्रेस की प्राथमिकता से इस्तीफा दे चुके है उन प्रमुख नेताओं में आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल का नाम शुमार हैं। कपिल सिब्बल ने सपा का दामन थाम लिया था और उसके बाद उन्हें सपा ने राज्यसभा भेज दिया था।

आनंद शर्मा ने इस्तीफा देने के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘मैंने हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस की संचालन समिति की अध्यक्षता से भारी मन से इस्तीफा दिया है। यह दोहराते हुए कि मैं आजीवन कांग्रेसी हूं और अपने विश्वास पर कायम हूं। मेरे खून में दौड़ने वाली कांग्रेस की विचारधारा के लिए प्रतिबद्ध हूं। इसमें कोई शक नहीं है, हालांकि, एक स्वाभिमानी व्यक्ति के रूप में निरंतर बहिष्कार और अपमान को देखते हुएमेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा था।

 

ये भी पढ़ेे…

T Raja Singh:असदुद्दीन ओवैसी पर ‘सिर तन से जुदा करने वालों’ को जबरन छुड़ाने का आरोप,टी राजा को गिरफ्तार करने का भी बनाया दबाव
Rajasthan: गहलोत सरकार में मिलेगी पाकिस्तान वाली फिलिंग, खबर ऐसी की जिसने भी सुनी उसको आया गुस्सा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।