Ind Vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से दी मात, सीरीज पर 2-0 से बनाई अजेय बढ़त पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ind Vs Australia

Ind Vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है। उसने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 99 रन से जीत हासिल की। इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 399 रन बनाए। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम से 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला। कंगारू टीम 28.2 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई।

Ind Vs Australia: सीन एबॉट ने 54 और डेविड वॉर्नर ने 53 रन बनााए

Ind Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने 54 और डेविड वॉर्नर ने 53 रन बनााए। मार्नश लाबुशेन ने 27 और जोश हेजलवुड ने 23 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने 19 रन और एलेक्स कैरी ने 14 रन बनाए। मैथ्यू शॉर्ट नौ, जोश इंग्लिश छह और एडम जम्पा पांच रन बनाकर आउट हुए। कप्तान स्टीव स्मिथ खाता नहीं खोल सके। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कातिलाना गेंदबाजी की। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा को दो और मोहम्मद शमी को एक सफलता मिली।

श्रेयस अय्यर ने 105 और शुभमन गिल ने 104 रनों की शानदार पारी खेली

Ind Vs Australia: इससे पहले भारतीय टीम की तरफ से 2 शतक लगे श्रेयस अय्यर ने 105 और शुभमन गिल ने 104 रनों की धांसू पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन जोड़े ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे में किसी भी विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 52 रनों की पारी खेली जबकि उनके साथ सूर्यकुमार यादव (37 गेंद पर नाबाद 72 रन, छह चौके, छह छक्के) ने अर्धशतक बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में अपना अहम योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 2 विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 103 रन खर्च किए। भारत का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उसने 2013 में बेंगलुरु में छह विकेट पर 383 रन बनाए थे।

भारत ने जीती सीरीज

Ind Vs Australia: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की हराकर 3 वनडे मैचों में 2-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम पहला वनडे मैच मोहाली में 5 विकेट से जीतने में कामयाब रही थी। अब सीरीज का दूसरा वनडे जीत टीम ने सीरीज पर कब्जा भी कर लिया।

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल कप्तान (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलियाई (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन

Written By- Vineet Attri.

Chandrayaan-3: नींद से कब जागेगा ‘प्रज्ञान’, ISRO ने लैंडर और रोवर पर दिया यह बड़ा अपडेट
Gurpatwant Singh Pannu: खालिस्तानी पन्नू की NIA ने जब्त की अमृतसर और चंडीगढ़ की सारी प्रॉपर्टी, अब मालिकाना हक सरकार का पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।