Hit And Run Case: ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म, केंद्र सरकार ने दिया आश्वासन नहीं होगा कानून लागू

Hit And Run Case

Hit And Run Case: ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म हो गई है। केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि नया कानून अभी लागू नहीं हुआ है।

Hit And Run Case: भारतीय न्याय संहिता की धारा 106/2 को लागू करने से पहले ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के लोगों से बात की जाएगी। उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा। सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर सभी वाहन चालकों से अपने-अपने काम पर लौटने की अपील की है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने भी सभी ड्राइवरों से हड़ताल खत्‍म करने का आह्वान किया है।

Hit And Run Case: ‘हिट-एंड-रन’ मामलों के लिए नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत जेल और जुर्माने के कड़े प्रावधान के खिलाफ ट्रक, बस और टैंकर ऑपरेटरों ने सोमवार को तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की थी। हड़ताल के मंगलवार को दूसरे दिन में प्रवेश करने के बीच उत्तर और पश्चिम भारत के करीब दो हजार पेट्रोल पंपों में ईंधन का भंडार खत्म हो गया।

शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल का किया गया तबादला

Hit And Run Case:  वहीं शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल द्वारा ट्रक ड्राइवरों के साथ बैठक के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने के मामले में कलेक्टर पर एमपी सरकार ने कार्रवाई की है और उसका तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह ऋजु बाफना को शाजापुर का कलेक्टर बनाया गया है। सीएम डॉ मोहन यादव ने खुद मामले पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। डॉ मोहन यादव ने कहा कि “एक अधिकारी का इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है।”

मोहन यादव बोले- मनुष्‍यता के नाते हमारी सरकार में यह बर्दाश्‍त नहीं

Hit And Run Case: सीएम मोहन यादव ने आगे कहा,”प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीब उत्थान के लिए काम करते हैं। ऐसे में हरेक अधिकारी को चाहे वह कितना भी बड़ा अधिकारी हो उसे गरीब के काम का भी सम्मान करना चाहिए और भाव का भी सम्मान करना चा‍हिये। मनुष्‍यता के नाते हमारी सरकार में यह बर्दाश्त नहीं है। ऐसे अधिकारी को मैदान में रहने का अधिकार नहीं है

Hit And Run Case: इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि, “एक अधिकारी का इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। ये सरकार गरीबों की सरकार है। ऐसे में चाहें कोई कितना भी बड़ा अधिकारी हो उसे काम का भी सम्मान करना चाहिए और भाव का भी सम्मान करना चाहिए।”

ड्राइवर्स एसोसिएशन के साथ बैठक में आपा खो बैठे थे डीएम

Hit And Run Case: दरअसल मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में वाहन चालकों ने केंद्र सरकार के नये ‘हिट-एंड-रन’ कानून के खिलाफ चक्का जाम किया था। ट्रक ड्राइवरों ने नये कानून को वापस लेने की मांग को लेकर तीन दिन का हड़ताल करने का ऐलान किया था। इसके तगत शाजापुर में भी ड्राइवर्स एसोसिएशन ने उग्र धरना-प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन और पुलिस ने ड्राइवर्स एसोसिएशन से बातचीत करने के लिए बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान कलेक्टर ने आपा खो दिया था।

Hit And Run Case: सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें ड्राइवर्स के एक प्रतिनिधि ने कलेक्टर से ठीक ढंग से बातचीत करने का आग्रह किया तो उन्होंने ड्राइवर्स और अन्य से कानून अपने हाथ में नहीं लेने को कहा साथ ही एक से बोला तुम क्या करोगे, तुम्हारी औकात क्या है? कोई कानून को अपने हाथ में लेगा। यह बात समझ लीजिये। ड्राइवर बोला कि हमारी यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है।हालांकि बाद में किशोर कान्याल ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर माफी भी मांगी थी।

Hit And Run Case: जनरल वीके सिंह बोले नया कानून यात्रियों की मदद के लिए

Hit And Run Case: वहीं, हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने कहा है कि, “यात्रियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। नया कानून यात्रियों की मदद के लिए है। पहले ड्राइवर भाग जाता था, अब एक नया कानून बना जिसमें ड्राइवर सजग रहे।”

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें..

Wrestler Protest: युवा पहलवानों ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन,साक्षी मालिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के खिलाफ लगाए नारे
Ayodhya: बाबरी मस्जिद के लिए असदुद्दीन ओवैसी के छलके आंसू,भाजपा नेताओं पर साध रहे निशाना
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।