Wrestler Protest: युवा पहलवानों ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन,साक्षी मालिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के खिलाफ लगाए नारे

Wrestler Protest

Wrestler Protest: भारतीय कुश्ती में एक के बाद एक नया बखेड़ा खड़ा हो रहा है। अब सैकड़ों की संख्या में जूनियर पहलवानों ने जंतर मंतर पर मोर्चा खोल दिया है। ये सभी पहलवान कुश्ती करियर में एक साल के नुकसान के खिलाफ जंतर-मंतर पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए इकठ्ठा हुए हैं और इनके निशाने पर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक हैं। इन सभी पहलवानों ने बजरंग, साक्षी और विनेश फोगाट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

Wrestler Protest: ये सभी पहलवान अलग-अलग कुश्ती एकेडमी, खासतौर पर उत्तर प्रदेश के छपरौली और बागपत में आर्य समाज अखाड़ा और दिल्ली के नरेला में वीरेंद्र कुश्ती एकेडमी से बसों में भरकर जंतर-मंतर पहुंचे है। लेकिन, पुलिस को इसकी कानों-कान इसकी खबर नहीं लगने दी। इन जूनियर पहलवानों ने अपना असंतोष जताया है और अपने करियर के बेपटरी होने के लिए शीर्ष पहलवानों बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को जिम्मेदार ठहराया है।

Wrestler Protest: पुलिस का कहना है कि “इन लोगों के प्रदर्शन के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी। इन आंदोलनकारी जूनियर पहलवानों में बागपत के छपरौली से आए 300 लोग हैं। इसके अलावा नरेला की वीरेंद्र कुश्ती अकादमी से भी कुछ लोग आए हैं। यही नहीं इन लोगों का कहना है कि अभी कुछ और पहलवान यहां आ रहे हैं।”

पहलवान साक्षी मलिक ने दिया बयान

Wrestler Protest: वही, पहलवान साक्षी मलिक ने बयान देते हुए कहा है कि, “सरकार ने नई फेडरेशन का निलंबन किया है, मैं उसका स्वागत करती हूं। बृजभूषण शरण सिंह पिछले 2-4 दिनों से हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हम लोग बच्चों का हक मार रहे हैं और उनका भविष्य खराब कर रहे हैं। मैंने सन्यास ले लिया है और मैं चाहती हूं कि मेरे बाद आने वाली बच्चियां मेरा सपना पूरा करें, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि हमारी वजह से किसी भी बच्चे या बच्चियों का कोई नुकसान हो।”

Wrestler Protest: क्या है पहलवानों की मांग?

Wrestler Protest: इन तीनों को अब अपने समुदाय के भीतर से विरोध का सामना करना पड़ रहा है और जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए लोगों ने उन पर अपना करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है। जनवरी 2023 से राष्ट्रीय शिविर और प्रतियोगिताएं रुकी हुई हैं क्योंकि भारतीय कुश्ती संघ को दो बार निलंबित कर दिया गया है। अब एक तदर्थ पैनल खेल का संचालन कर रहा है। बुधवार को विरोध करने वालों ने मांग की कि खेल मंत्रालय द्वारा खेल को चलाने के लिए नियुक्त किए गए तदर्थ पैनल को भंग करके निलंबित भारतीय कुश्ती संघ को बहाल किया जाए।

एक साल पहले इसी जगह धरने पर बैठे थे सीनियर पहलवान

 

Wrestler Protest:आपको बता दें कि लगभग एक साल पहले इसी जंतर-मंतर पर तीन सीनियर पहलवान बजंरग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट तत्कालीन WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे थे। उन्होंने बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस दौरान तीनों पहलवना अपने उद्देश्य के लिए भारी समर्थन हासिल करने में कामयाब रहे थे। किसान संगठन, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनेताओं, महिला संगठन और कुश्ती बिरादरी के सदस्यों समेत तमाम लोग इनके समर्थन में आ गए थे।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Ind v SA Final Test Match: दूसरे टेस्ट मैच में 55 रनों पर हुई साउथ अफ्रीका ढेर, सिराज ने चटकाए 6 विकेट पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Ayodhya: बाबरी मस्जिद के लिए असदुद्दीन ओवैसी के छलके आंसू,भाजपा नेताओं पर साध रहे निशाना
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।