India V SA Final Test Match: केपटाउन टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी,साउथ अफ्रीका के दूसरी पारी में 62 रनों पर गिरे 3 विकेट

Ind V SA Final Test Match

 India V SA Final Test Match: केपटाउन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन है। फिलहाल, भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 36 रन से लीड बनाए हुए है। साउथ अफ्रीका के लिए एडन मार्करम (36) और डेविड बेंडिंगघम (7) रन बनाकर क्रीज पर है। डीन एल्गर के अलावा टोनी डी जोरजी और ट्रिस्टन स्ट्ब्स पवैलियन का रूख कर चुके हैं। भारत के लिए मुकेश कुमार ने 2 विकेट झटके है वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किया है।

 India V SA Final Test Match:पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 55 रनों के पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम 153 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारतीय टीम को 98 रनों की बढ़त मिली।

 India V SA Final Test Match: पहले दिन गिरे 23 विकेट

 India V SA Final Test Match: मैच के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे। पहली पारी में अफ्रीका के खिलाफ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैच में 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए।

भारतीय टीम के पास है इतिहास बदलने का मौका

 India V SA Final Test Match: केपटाउन में भारतीय टीम अब तक कभी भी कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। कुल खेले गए 6 में से 4 टेस्ट यहां टीम इंडिया हारी है, वहीं दो अन्य टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में साल 2024 में पहला टेस्ट खेलने उतर रही टीम इंडिया के पास ये रिकॉर्ड बदलने का मौका होगा।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी का हाल

India V SA Final Test Match: दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रनों पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहला झटका महज 5 रनों के कुल योग पर लगा, जब अपने दूसरे ही ओवर में सिराज ने ऐडेन मार्कम को महज 2 रनों के निजी स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद महज 8 रनों के स्कोर पर सिराज ने कप्तान डीन एल्गर को 4 रनों के कुल स्कोर पर पवैलियन पहुँचाया। वो प्लेडऑन हो गए। इसके बाद तीसरा विकेट महज 11 रनों के कुल स्कोर पर गिरा। दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज काइल वेरेन ने सर्वाधिक 15 रन बनाए तो डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज 5 रन के ऊपर नहीं पहुँच पाया।

 India V SA Final Test Match: नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने महज 9 ओवरों में 3 ओवर मेडन रखते हुए 15 रन देकर 6 विकेट झटके। जसप्रीम बुमराह ने 8 ओवर में एक मेडन रखते हुए 25 रन देकर 2 विकेट लिए। मुकेश कुमार ने महज 2.2 ओवरों में बिना कोई रन खर्च किए 2 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा अकेले बॉलर रहे, जिन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

भारत की पहली पारी में क्या हुआ?

 India V SA Final Test Match: भारत की पहली पारी 153 रन पर सिमट गई। भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। कप्तान रोहित ने 39 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 36 रन का योगदान दिया और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। इन तीनों के अलावा सिर्फ लोकेश राहुल ही अपना खाता खोल सके। उन्होंने आठ रन बनाए। यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार अपना खाता नहीं खोल पाए। हालांकि, मुकेश ने किसी गेंद का सामना नहीं किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने तीन-तीन विकेट लिए। एक भारतीय बल्लेबाज रन आउट हुआ। पहली पारी के आधार पर भारत को 98 रन की बढ़त मिली।

केपटाउन टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन :
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:
ऐडेन मार्कम, डीन एल्गर (कप्तान), टोनी डे जॉर्जी, तृस्तन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन (विकेट कीपर), मैक्रो जेंसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एन्गिडी।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

श्रीराम वन गमन पथ यात्रा: शिप्रा पाठक कर रहीं है 4 हजार किमी लंबी यात्रा, दे रही है ऐसा संदेश कि महिलाएं हो जाएंगी निहाल…
Hit And Run Case: ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म, केंद्र सरकार ने दिया आश्वासन नहीं होगा कानून लागू
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।