Loksabha Winter Session: नेहरू ने गलती नहीं ब्लंडर किया, उनकी वजह से ही बना POK- अमित शाह

Loksabha Winter Session

Loksabha Winter Session: कंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2023 पर चर्चा करते हुए भारत के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर गंभीर आरोप लगाया। शाह ने कहा कि “नेहरू ने गलती नहीं ब्लंडर किया, उनकी वजह से ही POK बना। उन्होंने जब सीज फायर किया जब हमारी सेना जीत रही थी। पूरा कश्मीर लेने के बाद सीजफायर करना था। UN मसला ले जाना नेहरू की सबसे बड़ी गलती थी।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: अधिकार देना और सम्मानपूर्वक अधिकार देना दोनों में बहुत अंतर

Loksabha Winter Session: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  कहा, “मैं यहां जो विधेयक लेकर आया हूं वह उन लोगों को न्याय दिलाने और उनका अधिकार दिलाने से संबंधित है जिनके खिलाफ अन्याय हुआ, जिनका अपमान हुआ और जिनकी उपेक्षा की गई। किसी भी समाज में जो लोग वंचित हैं उन्हें आगे लाना चाहिए, यही भारत के संविधान की मूल भावना है। उन्हें इस तरह से आगे लाना होगा जिससे उनका सम्मान कम न हो। अधिकार देना और सम्मानपूर्वक अधिकार देना दोनों में बहुत अंतर है। इसलिए इसका नाम कमजोर और वंचित वर्ग की बजाय अन्य पिछड़ा वर्ग किया जाना जरूरी है।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: जिन लोगों पर इसे रोकने की ज़िम्मेदारी थी वे इंग्लैंड में…

Loksabha Winter Session: केंद्रीय गृह मंत्री ने  कहा, “1980 के दशक के बाद आतंकवाद का दौर आया और वह बड़ा भयावह दृश्य था। जो लोग इस ज़मीन को अपना देश समझकर रहते थे, उन्हें बाहर निकाल दिया गया और किसी ने उनकी परवाह नहीं की। जिन लोगों पर इसे रोकने की ज़िम्मेदारी थी वे इंग्लैंड में छुट्टियों का आनंद ले रहे थे…जब कश्मीरी पंडितों को विस्थापित किया गया, तो वे अपने देश में शरणार्थी के रूप में रहने को मजबूर हो गए। वर्तमान आंकड़ों के अनुसार लगभग 46,631 परिवार और 1,57,968 लोग अपने ही देश में विस्थापित हो गए। यह विधेयक उन्हें अधिकार दिलाने के लिए है, यह विधेयक उन्हें प्रतिनिधित्व देने के लिए है…”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: वे  जानते हैं गरीबों का दर्द…

Loksabha Winter Session: अमित शाह ने कहा, “कुछ लोगों ने इसे कम आंकने की भी कोशिश की। किसी ने कहा कि सिर्फ नाम बदल रहा है। मैं उन सभी से कहना चाहूंगा कि अगर हमारे अंदर थोड़ी सी भी सहानुभूति है तो हमें देखना होगा कि नाम के साथ उनका सम्मान जुड़ा है। ये वही लोग देख सकते हैं जो इन्हें अपने भाई की तरह समझकर आगे लाना चाहते हैं, वे इसे नहीं समझ सकते जो इसे अपने राजनीतिक फायदे के लिए वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते हैं…नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं जिनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ और आज देश के प्रधानमंत्री बन गए। वे गरीबों का दर्द जानते हैं…”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: 24 सीटें आरक्षित कर दी गई हैं क्योंकि PoK हमारा है…

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2023 पर कहा, “पहले जम्मू में 37 सीटें थीं, अब 43 हैं। कश्मीर में पहले 46 थीं, अब 47 हैं और PoK में 24 सीटें आरक्षित कर दी गई हैं क्योंकि PoK हमारा है…”

ये भी पढ़ें…

I.N.D.I.A. Alliance Meeting: गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली मीटिंग कैंसल, क्या बोले सपा मुखिया अखिलेश यादव पढ़िए पूरी रिपोर्ट
डीएनवी सेंथिलकुमार एस: गौमूत्र बाले बयान को लेकर डीएमके सांसद ने संसद में जताया खेद,कहा- मुझे इसका अफसोस…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।