Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को हाईकोर्ट से अल-कादिर ट्रस्ट केस में मिली जमानत

Imran khan

Imran Khan: शुक्रवार (12 मई) को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से अलकादिर ट्रस्ट केस में  दो सप्ताह के लिए जमानत मिल गई है।आपको बता दें कि इमरान खान केस की सुनवाई कोर्ट रूम नंबर 3 में की गई। सुनवाई के दौरान  कोर्ट परिसर में PTI के समर्थकों ने खूब हंगामा काटा। इमरान खान की केस की सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच मौजूद थी। 

Imran Khan: इमरान खान भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे थे कोर्ट

इमरान खान सुनवाई के पहले पुलिस लाइन्स में मौजूद थे। उन्हें भारी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद कोर्ट पहुंचाया गया था और इस दौरान इमरान खान के समर्थकों ने इस्लामाबाद के श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया था। पुलिस ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था।

इमरान खान को मिला था रिहा करने का आदेश

Imran Khan: इसे पहले मंगलवार (9 मई) को इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था।गिरफ्तारी के बाद से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया थी, जिसके बाद PTI कार्यकर्ताओं ने देश के अलगअलग हिस्सों में आगजनी की थी। गिरफ्तारी के ठीक बाद सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध करार दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने सीजेआई ने अपने आदेश में कहा था कि इमरान खान को तुरंत रिहा करो और साथ ही उन्होंने अपने आदेश में PTI के समर्थकों को नसीहत देते हुए  शांत रहने की हिदायत दी है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीएम शहबाज शरीफ के मंत्रियों ने जतायी थी नाराजगी

Imran Khan: वहीं रिहा वाले आदेश पर पीएम शहबाज शरीफ के मंत्रियों ने नाराजगी जताई थी। पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने सुप्रीम कोर्ट के जज को यहां तक दिया कि “जैसे आज पाकिस्तान जल रहा है वैसे ही कल आपका घर जलेगा।  PML-N की नेता मरियम नवाज शरीफ ने आगे कहा कि आपने एक क्रिमिनल को रिहा करने का आदेश दिया है।” पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के मामले की जब सुनवाई चल रही थी, उसी वक्त मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ कैबिनेट की मीटिंग कर रहे थें।

ये भी पढ़ें…

Imran Khan: सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को बताया अवैध, कहा- तुरंत करो रिहा
Imran Khan Arrest: पाकिस्तानी पूर्व पीएम इमरान खान हुए गिरफ्तार, कोर्ट ने जतायी नाराजगी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।