Ind v Afg: पहले T- 20 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1- 0 की बढ़त

Ind v Afg

Ind v Afg: मोहाली में खेले गए पहले T- 20 मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए मैदान फतह कर लिया। टीम इंडिया ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 158 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 17.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Ind v Afg: शिवम दुबे ने 60 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, रिंकू सिंह 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही रन आउट हो गए थे।शिवम दुबे ने T- 20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया है। वह 40 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन गिल ने 23 रन का योगदान दिया। तिलक वर्मा ने 26 रन और जितेश शर्मा ने 20 गेंद में पांच चौके की मदद से 31 रन की तेज पारी खेली। वहीं अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान को दो विकेट मिले। अजमतुल्लाह ओमरजई को एक विकेट मिला।

Ind v Afg: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगानिस्तान ने पहले T- 20 मैच में भारत को 159 रन का टारगेट दिया है। रहमनुल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। हालांकि, इसी स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। गुरबाज को 23 रन और इब्राहिम 25 रन बनाकर आउट हुए।

Ind v Afg: इसके बाद रहमत शाह 3 रन के स्कोर पर बोल्ड हो गए। हालांकि, अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी कराई। ओमरजई को 29 रन के स्कोर पर आउट हो गए। समय तक अफगानिस्तान का स्कोर 125 रन हो चुका था। इसके बाद मोहम्मद नबी भी 42 रन बनाकर आउट हो गए।

Ind v Afg: मोहम्मद नबी ने 27 गेंद का सामना करते हुए 42 रन बनाए। इस दौरान नबी का स्ट्राइक रेट 155 का रहा।अंत में नजीबुल्लाह ने 19 रन बनाकर अफगानिस्तान का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। करीम जनत 9 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके। और शिवम डूबे को एक सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।

Written By- Vineet Attri.

Pm Modi News: पीएम मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए चादर की भेंट, इस साल मनाया जाएगा “812वां उर्स”
Goa Suchana Seth News: पिता से मिलती थी बेटे की शक्ल इसलिए उतारा मौत के घाट CEO सूचना सेठ ने किया हैरान करने वाला खुलासा!
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।