Pm Modi News: पीएम मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए चादर की भेंट, इस साल मनाया जाएगा “812वां उर्स”

Published By-Poline Barnard…

Pm Modi News: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए प्रतिनिधिमंडल को चादर सौंपी है। इसी जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट कर दी है।

10 साल से चादर भेज रहे है पीएम

Pm Modi News:अजमेर शरीफ दरगाह देश की सांस्कृतिक एकता की मिसाल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दस साल से यहां के लिए चादर भेजते रहे हैं। 13 जनवरी को यहां 812वां उर्स मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चादर के साथ ही देश, दुनिया और समाज में अपनापन के लिए संदेश भी भेजा है।

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा है कि, “मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है। हमारी बातचीत के दौरान मैंने पवित्र चादर पेश की है। जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ दरगाह पर रखा जाएगा। बैठक के दौरान अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी और भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी मौजूद थे।

पीएम मोदी ने अल्पसंख्यक मोर्चा के जिन सदस्यों को चादर सौंपी है, उनके नाम हैं- अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तरीक मंसूर उनके साथ कई और मुस्लिम नेता भी इस दौरान शामिल होंगे।

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को बताया महान सूफी

Pm Modi News:इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा था कि हमारे देश के संतों, पीरों और फकीरों ने शांति, एकता और सद्भावना के पैगाम के लिए राष्ट्र के सांस्कृतिक ताने-बाने को सदैव मजबूती प्रदान की है। पीएम मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को भारत की आध्यात्मिक परंपरा के प्रतीक बताया था।

आरएसएस ने भी भेंट की है चादर

Pm Modi News: आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने मंगलवार (9 जनवरी) को अजमेर शरीफ दरगाह को 40 फीट लंबी चादर भेंट की है। उन्होंने भारत में अलग-अलग परंपराओं के साथ मिलकर रहने की बात पर जोर दिया है। और कहा है कि भारत धार्मिक यात्राओं, त्योहारों और सद्भाव से भरा हुआ देश है। 40 फीट लंबी चादर को 13 जनवरी को उर्स के मौके पर 51 सदस्यों वाले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रतिनिधिमंडल के जरिए अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा।

Written By:Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

Goa Suchana Seth News: पिता से मिलती थी बेटे की शक्ल इसलिए उतारा मौत के घाट CEO सूचना सेठ ने किया हैरान करने वाला खुलासा!
New Delhi: YouTube इंडिया की बड़ी मुसीबत मीरा चैट को किया तलब, POSCO कानून के उल्लंघन पर NCPCR ने भेजा नोटिस

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।