Goa Suchana Seth News: पिता से मिलती थी बेटे की शक्ल इसलिए उतारा मौत के घाट CEO सूचना सेठ ने किया हैरान करने वाला खुलासा!

Goa Suchana Seth News: अपने ही बेटे को मौत के घाट उतारने वाली बेंगलुरु स्थित AI कंपनी की CEO सुचना सेठ ने अपना जुर्म कबूल लिया है।दरअसल, गोवा में 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ को लेकर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।जब सूचना से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।क्यों किया 4 साल के बेटे का मर्डर। पति वेंकटरमन जैसा दिखता था बेटा, संडे को मिलने वाला था इसलिए मार दिया। यह जानकारी देते हुए गोवा डीजीपी जसपाल सिंह ने ‘इंडिया टुडे टीवी’ को बताया कि महिला जांच एजेंसियों से पूछताछ में सहयोग भी नहीं कर रही है।

Goa Suchana Seth News: मेरा 4 साल का बेटा बिल्कुल पति जैसा दिखता है।बच्चे के चेहरे को देख अलग हो चुके पति की याद आती है। अलगाव के बाद पति से नफरत होने लगी थी।इसलिए बच्चे से भी लगाव कम हो गया।पुलिस को आशंका है कि शायद इस बात से भी पति जैसे दिखने वाले अपने बच्चे का कत्ल करने में उसे संकोच नहीं हुआ। असल में गोवा में 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली सीईओ सूचना सेठ की जांच में नई-नई जानकारी सामने आ रही है।इसी कड़ी में सूचना सेठ ने पुलिस पूछताछ में हैरान करने वाली बातें कहीं। ये भी पता चला है कि सूचना सेठ ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को बताया था कि उसका बेटा चिन्मय उसके पति जैसा दिखता है और उसे उसके अलग हो चुके पति की याद दिलाता है।

पति ने वारदात से एक दिन पहले फोन किया था

Goa Suchana Seth News: जांच में ये भी पता चला कि सूचना सेठ को उसके पिता वेंकटरमन ने फोन किया था। ये कॉल रविवार को हुई वारदात से ठीक एक दिन पहले आई थी।पति ने कहा था कि रविवार को कोर्ट के आदेश के अनुसार बच्चे से मिलने की बात कही थी।इसके लिए बेंगलुरु के राजाजीनगर स्थित अपने घर पर बुलाया था। लेकिन सूचना ने अपने पति के घर जाने से साफतौर पर मना कर दिया था। काफी देर तक दोनों में बात हुई थी तब कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए सूचना सेठ ने कहा था कि वो बेंगलुरु के सदाशिवनगर के पास किसी पब्लिक प्लेस पर अपने बेटे को उसके पिता से मिलवा देगी। अगली सुबह रविवार को वेंकटरमन सुबह 11 बजे सदाशिवनगर में पहुंचकर सूचना सेठ और बेटे का इंतजार कर रहे थे। 2 घंटे से ज्यादा देर तक इंतजार किया।इस दौरान कई बार सूचना सेठ को कॉल किया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला फिर मैसेज किया। वॉट्सऐप कॉल और मैसेज सब किया पर जवाब नहीं मिला। इसके बाद ईमेल भी किया लेकिन जवाब नहीं मिला। इसके बाद वो अपने काम से इंडोनेशिया के लिए चले गए थे।

4 घंटे ट्रैफिक जाम में नहीं फंसती तो लाश ठिकाने लगा देती

Goa Suchana Seth News: पुलिस की जांच में पता चला है कि सूचना सेठ ने बेटे की लाश ठिकाने लगाने के लिए गहरी साजिश रची थी।असल में जब वो गोवा से बेंगलुरू जा रही थी तब रास्ते में 4 घँटे का ट्रैफिक जाम हुआ था। जिस कारण वो लेट हो गई थी। उसी दौरान गोवा पुलिस को कैब ड्राइवर की जानकारी मिल गई थी और वो लगातार पुलिस के संपर्क में था। इस दौरान कैब ड्राइवर को पुलिस स्टेशन में रुकने के लिए गया था। जिसके बाद कैब चालक ने वैसा ही किया था और केस खुल गया था। कैब में रखे बैग में ही बेटे की लाश मिल गई थी। इस तरह अगर 4 घंटे का वो जाम नहीं होता तो उस समय तक सूचना सेठ बेंगलुरु पहुंचकर लाश को कहीं दूर ठिकाने लगा देने की फिराक में थी जिससे लाश ही नहीं बरामद हो पाती।

Written By:Poline Barnard

ये भी पढ़ें…

New Delhi: YouTube इंडिया की बड़ी मुसीबत मीरा चैट को किया तलब, POSCO कानून के उल्लंघन पर NCPCR ने भेजा नोटिस
Mehbooba Mufti Accident: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बाल बाल बची जान, कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।