IND V PAK Match: अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाक मैच में हमले का खतरा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

IND V PAK

IND V PAK Match: गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच से दो दिन पहले बीसीसीआई को धमकी भरा ईमेल मिला। आपको बता दें कि 14 अक्टूबर को भारत- पाकिस्तान का हाईवोल्टोज मुकाबला होने वाला है। दोपहर 2 बजे मैच खेला जाएगा और धमकी मिलने के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा को बढ़ा दिया। इससे पहले गुजरात पुलिस की अहमदाबाद अपराध शाखा ने धमकी देने वाले आरोपी की पहचान कर ली, जिसके बाद करन मावी नाम के आरोपी को राजकोट से गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त CP नीरज कुमार बुधवार को यह जानकारी दी।

क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त CP नीरज कुमार: आरोपी पर पहले भी धमकी का मामला

IND V PAK Match: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले आगामी विश्व कप मैच से पहले मिली धमकी पर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त CP नीरज कुमार बडगुजर ने बताया, “BCCI की आधिकारिक ईमेल ID पर जो धमकी भरा मेल मिला था, उसे तकनीकी और मानवीय संसाधनों द्वारा ट्रेस किया गया। इसके बाद राजकोट जिले से करन मावी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ से पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले भी इस तरह का मामला दर्ज किया जा चुका है।”
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधान सभा चुनाव की तारीख बदली, अब इस दिन होगा मतदान पढ़िए पूरी रिपोर्ट
New Delhi: दिल्ली पुलिस के बाद अब CBI NewsClick मामले की जांच में जुटी, मामला हुआ दर्ज
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।