Ind V Eng: पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, 690 विकेट लेने वाले गेंदबाज को नहीं मिला मौका

Ind V Eng Test Series

Ind V Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी 2024 को पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है, आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए भारत दौरे पर आई हुई है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में इंग्लिश टीम ने बड़ा दांव चलते हुए 3 स्पेशलिस्ट स्पिनर और 1 तेज गेंदबाज को 11 में शामिल किया है। इंग्लैंड के तीन स्पिनर रेहान अहमद, जैक लीच और टॉम हार्टले हैं। जबकि केवल एक मुख्य तेज़ गेंदबाज़ को टीम में शामिल किया गया है।

Ind V Eng: कप्तान बेन स्टोक्स की प्लेइंग इलेवन ने किया सबको शॉक्ड

Ind V Eng:आपको बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ में इंग्लैंड की कोशिश पहले मैच से ही बढ़त लेने की है। लेकिन इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 से हर किसी को हैरान कर दिया है। कप्तान बेन स्टोक्स के इस फैसले की काफी चर्चा हो रही है।

ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

Ind V Eng: भारत के खिलाफ कप्तान बेन स्टोक्स ने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में जैक क्रॉली और बेन डकेट को मौका दिया है। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है।

ऐसा रहेगा मिडिल ऑर्डर

Ind V Eng: मिडिल ऑर्डर में इंग्लैंड की टीम काफी मज़बूत नज़र आती है। नंबर 3 पर ओली पोप को मौका दिया गया है। जबकि 4 नंबर पर जो रूट मोर्चा संभालेंगे। रूट के पास भारत में टेस्ट मैच खेलने का अच्छा खासा अनुभव है और वे भारतीय पिचों को भलि भाति परिचित हैं। जबकि 5 नंबर पर बेन स्टोक्स बैटिंग करने आएंगे। वहीं 6 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जॉनी बेयरस्टो को बुलाया जाएगा। इसके अलावा नंबर 7 पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेन फोक्स को शामिल किया गया है।

मुश्किल में इंग्लिश टीम

Ind V Eng: आपको बता दें कि इंग्लैंड के लिए पहला टेस्ट मैच मुश्किलों से भरा हुआ है। क्योंकि टीम के एक स्पिनर शोएब बशीर के वीज़ा को लेकर दिक्कतें आ रही है। स्पिनर शोएब बशीर को भारत में प्रवेश नहीं दिया गया है। ऐसे में वो पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। यही वजह है कि इंग्लैंड को अपने प्लान में कुछ बदलाव करने पड़े और इस तरह की प्लेइंग-11 सामने आई है।

जेम्स एंडरसन को नहीं मिला मौका

Ind V Eng: टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। एंडरसन इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, उनके नाम 690 विकेट दर्ज हैं। प्लेइंग इलेवन में इकलौते स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज मार्क वुड हैं। ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

पहले मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जैक लीच।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election 2024: चुनाव से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन को लगा जोर का झटका, ममता बनर्जी और केजरीवाल लड़ेंगे अकेले चुनाव
Team ICC: रोहित शर्मा बने ICC वन डे ऑफ द ईयर 2023 के कप्तान,विराट; गिल सहित 6 खिलाड़ियों को मिला मौका
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।